Fashion

Bastar Amrit Mission work incomplete Jagdalpur Water Crisis for last 5 years drinking water problem ann


Jagdalpur Water Crisis: नौतपा के दौरान छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी भीषण गर्मी पड़ रही है, जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ  जगदलपुर में भी पेयजल का संकट एक बार फिर मंडराने लगा है, हर साल गर्मी के दौरान शहर के  तकरीबन 12 वार्ड ड्राई जोन में तब्दील हो जाते है, इन वार्डों में पेयजल की आपूर्ति नगर निगम के लिए बड़ी चुनौति साबित होती है, इसलिए निगम ने शहर के ड्राई जोन वाले वार्डों में 13 नए बोर करने का लक्ष्य रखा था.

बोर खनन की शुरुआत भी निगम के द्वारा की गई थी, लेकिन इन दिनों तपती धूप के दौरान कई वार्डवासी पेयजल के लिए तरस रहे है, शहरवासियों को 24 घंटे मिलने वाला पेयजल का इंतज़ार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, आलम यह है कि कई वार्डों में नगर निगम के द्वारा टैंकर से पानी भेजकर काम चलाना पड़ रहा है, लेकिन वार्ड वासियों का कहना है कि पानी की पूर्ति नही हो पाती है.

शहर के इन वार्डो में पानी की सबसे ज्यादा समस्या 
दरअसल  शहर के 48 वार्डो में 24 घंटे पेयजल की सुविधा देने 7 साल पहले 150 करोड़ की लागत से शुरू हुई अमृत मिशन योजना का काम अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है, तय समय के मुताबिक अमृत मिशन का काम सितंबर 2019 मे पूरा होना था, लेकिन अब तक यह काम 5 सालो में  80 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है, जिम्मेदार अधिकारियों का दावा है कि जगदलपुर  शहर में आखरी चरण का काम बचा हुआ है, इसलिए घर घर पेयजल की यह योजना अब तक पूरी नहीं हो पाई.

कई दिनों तक नहीं पहुंच पाता है टैंकर
सबसे बुरा हाल शहर के जवाहर नगर वार्ड का है  जहां  पेयजल की  समस्या से वार्ड वासी लंबे समय से  जूझ रहे हैं, हालांकि यहां बोर जरूर किया गया है लेकिन बोर में जो मोटर का प्रयोग किया गया है. वह 2 एचपी का मोटर है यहीं वजह है की बोर से पानी नहीं निकल पा रहा है, टैंकर के भरोसे वार्ड वासी रहते हैं, कई दिनों तक वार्ड में टैंकर भी नहीं पहुंच पाता है, ड्राई जोन वाले कई वार्ड में जल स्तर नीचे चले जाने से बोर कामयाब नहीं हो रहा.

खासतौर पर कंगोली, जवाहर नगर वार्ड, बलीराम कश्यप वार्ड, महाराणा प्रताप वार्ड , अंबेडकर वार्ड, संतोषी वार्ड, बालाजी वार्ड , महारानी वार्ड, दंतेश्वरी वार्ड, अब्दुल कलाम वार्ड में  पेयजल के लिए ज्यादा दिक्कत वार्डवासियों  को हो रही है.

अधिकारियों का दावा जल्द होगा अमृत मिशन का काम पूरा
नगर निगम के कमिश्नर हरेश मंडावी  का कहना है कि अमृत मिशन योजना का काम समाप्त करने के लिए पूरी तरह से कोशिश की जा रही है, शहर के सभी 48 वार्डों में पानी की पूर्ति हो सके इसके लिए ठेकेदार को समय सीमा भी निर्धारित कर दिया गया है, 80 प्रतिशत का काम पूरा हो चुका है, वही 20% काम जल्द से जल्द पूरा हो इसके लिए कोशिश की जा रही है, वही भीषण गर्मी को देखते हुए जिन वार्डों में पेयजल की समस्या है उद्घाटन में टैंकर की व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मंत्रियों की लगी क्लास! चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए सीखे मैनेजमेंट के गुर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *