Barsana Lathmar Holi 2025 nand Ganv People celebrated holi with barsana girl ann
Barsana Holi 2025: ब्रज की विश्व प्रसिद्ध और पारंपरिक होली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ब्रज की होली उत्सव का नजारा ही अलग नजर आ रहा है. ब्रज गलियों में रंग अबीर गुलाल उड़ रहा है. 08 मार्च शनिवार को ब्रज की प्रसिद्ध लठ्ठमार होली का आयोजन हुआ है. बरसाना की लठ्ठमार होली को देखने और शामिल होने के लिए बड़ी संख्या श्रद्धालु दूर दराज से पहुंचे है. बरसाना की गलियों में गुलाल उड़ा जिसका नजारा ही अलग रहा. 7 मार्च को बरसाना से नंदगांव फाग निमंत्रण लड्डू के साथ भेजा गया था, जिसे नंदगांव में स्वीकार किया गया. इसके बाद 08 मार्च शनिवार को नंदगांव के ग्वाले सज धजकर बरसाना पहुंचे.
ब्रज के अंदाज में एक दूसरे को दी बधाई
नंदगांव के ग्वालों ने सबसे पहले राधा रानी के दर्शन किए और फिर निकले पड़े बरसाना की गलियों में , जहां सजी धजी लाठी लिए बरसाना सखियां खड़ी हुई थी. ग्वालों और सखियों ने ब्रज के अंदाज में एक दूसरे को होली की बधाई दी. ब्रज लोकगीत गाते गाते वही दृश्य शुरू हुआ जिसका सभी इंतजार कर रहे थे. बरसाना की सखियों की लाठी नंदगांव के ग्वालों की ढाल पर पड़ रही थी. बरसाना की रंगीली गली सहित चारों ओर लठ्ठमार होली का नजारा ही नजर आ रहा था. पूरे श्रृंगार किए सखियों एक के बाद एक लाठी चला रही थी और ग्वाले ढाल लिए लाठी के बार सह रहे थे.
ब्रज की होली में बरसाना की लठ्ठमार होली आयोजन विशेष माना जाता है . मान्यता है कि बरसाना की लठ्ठमार होली श्रीकृष्ण ग्वालों के साथ राधा रानी के साथ होली खेलने आते है. इस दिन राधा रानी और श्रीकृष्ण किसी न किसी रूप में होली में उपस्थित रहते है और श्रद्धालुओं के साथ होली खेलते है. यही कारण है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंचे और लठ्ठमार होली में शामिल हुए.
जमाई के रूप में नंदगांव से बरसाना आते हैं ग्वाले
कहा जाता है कि नंदगांव में राधा रानी का ससुराल है और लठ्ठमार होली के लिए नंदगांव से आने वाले ग्वाले जमाई के रूप में बरसाना आते है. इस दौरान बरसाना में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम जिसमें पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला हुआ था. श्रद्धालु की भीड़ को देखते हुए जगह जगह बेरीगेट किए , जहां से एक निश्चित संख्या में श्रद्धालुओं को आगे जाने दिया गया.
ये भी पढ़ें: यूपी में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार? दिल्ली में जेपी नड्डा और CM योगी की मुलाकात के बाद चर्चा तेज