News

BAPS Hindu Temple Vandalism Chino Hills Anti India Messages Hate Crime Religious Freedom California


BAPS Temple: कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में स्थित BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर जो अमेरिका के सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक है को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने रविवार (9 मार्च) को क्षतिग्रस्त कर दिया. हमलावरों ने मंदिर की दीवारों पर ‘हिंदू वापस जाओ’ और अन्य ‘एंटी-इंडिया’ संदेश लिखकर माहौल भड़काने की कोशिश की. इस घटना के बाद स्थानीय हिंदू समुदाय में गहरी नाराजगी और चिंता देखी जा रही है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

BAPS के अमेरिकी विंग ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की. उन्होंने कहा कि वे नफरत को पैर जमाने नहीं देंगे और शांति व करुणा हमेशा विजयी होगी. पोस्ट में लिखा गया “एक और मंदिर को अपवित्र किया गया, लेकिन हिंदू समुदाय घृणा के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा. हम शांति और सौहार्द्र बनाए रखेंगे.”

मंदिर पर हमले को लेकर पुलिस की चुप्पी

गौरतलब है कि चिनो हिल्स पुलिस विभाग ने अभी तक इस घटना पर कोई ऑफिसियल बयान जारी नहीं किया है. इस बीच ‘कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ (CoHNA) ने भी इस मामले को उठाया और कहा कि ये घटना लॉस एंजेलिस में प्रस्तावित ‘खालिस्तान जनमत संग्रह’ से पहले हुई है जिससे इस हमले के संभावित उद्देश्यों को लेकर सवाल खड़े हो रहे है.

पहले भी हुए हैं मंदिरों पर हमले, जांच की मांग

CoHNA ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर पिछले कुछ सालों में हुए अन्य हमलों की भी लिस्ट शेयर की. रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 25 सितंबर को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो स्थित BAPS मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई थी. इसके अलावा न्यूयॉर्क स्थित BAPS मंदिर में भी 10 दिन पहले ऐसी ही घटना घटी थी. हिंदू संगठनों ने इन घटनाओं की गहन जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *