Banswara Clash over nuclear power plant land rajasthan police and villagers injured
Rajasthan Clash Over Nuclear Plant Land: बांसवाड़ा में बन रहे न्यूक्लियर पावर प्लांट को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई. प्लांट के लिए जमीन खाली कराने गई पुलिस पर यहां रह रहे लोगों ने पथराव कर दिया. जवाब में पुलिस ने हाईवे जाम कर रही महिलाओं को खदेड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़े. करीब 3 घंटे चली हिंसा में पुलिस के 3 जवान और कुछ ग्रामीण घायल हो गए.
बांसवाड़ा परमाणु बिजलीघर को लेकर ग्रामीणों की माँग को जिला प्रशासन शांतिपूर्वक सुने और समाधान करने आगे बढ़े। जोर जबरदस्ती करके उनको हटाने की कार्यवाही नही करें। स्थानीय ग्रामीणजनो से भी अनुरोध है कि शांति बनाये रखें। pic.twitter.com/N8KOHgxtkA
— Rajkumar Roat (@roat_mla) August 2, 2024