News

Bansuri Swaraj congratulated Rekha Gupta on becoming delhi CM | Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता के CM बनने पर बांसुरी स्वराज ने दी बधाई, कहा


Rekha Gupta Delhi CM: दिल्ली को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है. राजधानी के इतिहास में चौथी बार एक महिला को दिल्ली की कमान मिली है. रेखा गुप्ता गुरुवार (20 फरवरी, 2025) को सीएम पद की शपथ लेंगी. बुधवार को उन्होंने दिल्ली के उप राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. रामलीला मैदान में गुरुवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. 

बीजेपी कार्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को नेता चुना गया. रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव बीजेपी विधायक प्रवेश वर्मा ने रखा.

बांसुरी स्वराज ने दी बधाई  

रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर वीडियो जारी कर और पोस्ट कर उन्हें शुभकामनाएं दी. बांसुरी स्वराज ने कहा, ‘रेखा गुप्ता जी को विधायक दल का नेता चुना जाने पर बहुत-बहुत बधाई. मैं जानती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में वो दिल्ली में विकास का एक नया अध्याय रेखांकित करेंगी.’ 

बांसुरी स्वराज के नाम की भी थी चर्चा  

दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर इस बात की काफी हद तक संभावना थी कि बीजेपी किसी महिला को ही राजधानी की कमान सौंपेगी. इसी कड़ी में बीजेपी की कद्दावर नेता रहीं सुषमा स्वराज की बेटी और सांसद बांसुरी स्वराज को सीएम बनाने की भी अटकलें थी. हालांकि, अब रेखा गुप्ता को सीएम बनाए जाने के बाद बांसुरी स्वराज काफी खुश दिखीं और उन्हें बधाई दी. 

बीजेपी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम बनाकर एक बड़ा सियासी संदेश दिया है.साल 2026 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं जहां बीजेपी की सीधी टक्कर ममता बनर्जी से है. ऐसे में साफ है कि दिल्ली से निकला संदेश पश्चिम बंगाल तक जाएगा. चूंकि रेखा गुप्ता वैश्य समाज से आती हैं तो ऐसे में उन्हें इस समाज का भी तगड़ा साथ मिलेगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *