Banka Government Polytechnic College Principal Arrested For Being Drunk in bihar ann
Bihar News: बिहार के बांका जिले के रजौन प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना अंतर्गत कोतवाली स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद प्राचार्य को न्यायिक हिरासत में बांका भेजा गया है. नवादा बाजार सहायक थाना के थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज परिसर से किसी ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी थी कि शराब के नशे में धुत होकर कॉलेज प्राचार्य राजेश कुमार हो-हंगामा कर रहे हैं, लगातार कॉल आने के बाद इसके सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस मौके पर पहुंची.
इसके बाद प्राचार्य को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने प्राचार्य की रजौन सीएचसी ले जाकर जांच करवाई. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहनवाज आलम ने प्राचार्य के शराब के नशे में होने की पुष्टि की. इसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है.
900 MG से अधिक पाई गई शराब सेवन की मात्रा
रजौन सीएचसी में कार्यरत्त डॉ. शाहनवाज आलम ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर यंत्र से जांच के क्रम में 900 एमजी से अधिक शराब सेवन की मात्रा पाई गई है. इधर कॉलेज प्राचार्य के शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार होने की सूचना मिलते ही कॉलेज के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं में हो हल्ला देखा गया. इसको लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. बिहार में पूर्ण शराबबंदी रहने के बावजूद शिक्षा के मंदिर में प्राचार्य की ऐसी करतूत से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
डायल 112 पर कॉल कर दी सूचना
सूत्रों की मानें तो कॉलेज प्राचार्य राजेश कुमार आए दिन शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते रहते थे, जिसके बाद शराबी प्राचार्य से परेशान होकर कॉलेज के ही किसी सदस्य ने डायल 112 पर कॉल करके इसकी सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद नवादा बाजार सहायक थाना की पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें: ‘चतुराई, चालाकी और फ्रॉडिज्म की राजनीति का…’ डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने AAP पर बोला हमला