Banka Accident Two Women Died While Returning From Basukinath Collision Between Car And Auto Ann
बांका: भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के बनगांव के पास मंगलवार (29 अगस्त) की रात एक कार और ऑटो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. घटना रात करीब 9 बजे के आसपास की है. ऑटो पर सवार दो महिला कांवड़ियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में महिला समेत छह लोग जख्मी हो गए. मरने वाले और सभी जख्मी रिश्तेदार हैं.
मृतक महिला की पहचान नेपाल के थापा जिला निवासी जगत बहादुर कार्की की पत्नी शारदा कार्की (55 वर्ष) और भागलपुर जिले के डिमहा, गोपालपुर निवासी अनंत चौधरी की पत्नी ममता देवी के रूप में हुई है. जख्मी होने वालों में भागलपुर जिले के डिमहा, गोपालपुर के मृत्युंजय कुमार चौधरी, उनकी पत्नी पुष्पा देवी, महादेव चौधरी की पत्नी चंचल देवी, मुकेश चौधरी की पत्नी ममता देवी और नेपाल के थापा जिले के जगत बहादुर कार्की, बैजू महतो के साथ-साथ केलाबाड़ी के अमित कुमार शामिल हैं.
बासुकीनाथ से पूजा कर लौट रहे थे सभी
मंगलवार की देर शाम ऑटो पर सवार होकर ये लोग बासुकीनाथ धाम से पूजा कर नवगछिया जा रहे थे. इसी क्रम में रात 9 बजे के आसपास बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत बनगांव के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार से ऑटो की टक्कर हो गई. कांवड़ियों से भरी ऑटो खाई में जा गिरी. कार भी वहीं बगल में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. कार पर सवार लोग मौके से भाग निकले.
घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे. मौके पर पुलिस भी पहुंची. सभी जख्मियों को रजौन सीएचसी पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सबको जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेजा गया.