News

Bangladeshi MP: 'तकिए से मुंह दबाया, फिर किए शव के छोटे-छोटे टुकड़े', बांग्लादेशी सांसद अजीम अनार की मर्डर मिस्ट्री में नया खुलासा



<p>बांग्लादेशी सांसद अनवार-उल-अजीम अनार की मर्डर मिस्ट्री में नया मोड़ आ गया है. मामले की जांच कर रही पश्चिम बंगाल सीआईडी का कहना है कि अजीम अनार की मौत तकिए से मुंह दबाने की वजह से हुई है. अधिकारी ने बुधार (12 जून, 2024) को कहा कि कोलकाता के न्यू टाउन स्थित एक फ्लैट में प्रवेश करते ही बांग्लादेशी सांसद अनवार-उल-अजीम अनार का मुंह तकिये से दबा दिया गया था जिससे उनकी मौत हो गई.</p>
<p>अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सियाम हुसैन ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि बांग्लादेशी राजनीतिक नेता की दम घोंटकर हत्या करने में एक महिला ने भी अन्य लोगों की मदद की थी. सियाम को नेपाल से गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि महिला अख्तर-उज-जमां की प्रेमिका है. जमां अमेरिकी नागरिक है और कथित तौर पर इस मामले का मुख्य आरोपी है.</p>
<p>अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘सांसद की हत्या करने के बाद उनके शव के छोटे-छोटे टुकड़ कर दिए, उन्हें प्लास्टिक की थैलियों में डाला और फिर उन्हें न्यू टाउन, बागजोला नहर के कई हिस्सों में फेंक दिया और अलग-अलग जगह जाकर छिप गए.'</p>
<p>उन्होंने यह भी दावा किया कि शव के कुछ हिस्सों को ट्रॉली सूटकेस में रखकर बांग्लादेश की सीमा से लगते बनगांव में भी फेंका गया. उन्होंने बताया कि शव के टुकड़ों की तलाश में पुलिस ने अपना अभियान जारी रखा है. राज्य सीआईडी​ ने सियाम से पूछताछ के बाद रविवार को दक्षिण 24 परगना जिले में एक नहर के पास से मानव हड्डियों के कुछ हिस्से बरामद किए. सियाम को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया है.</p>
<p>बांग्लादेशी सांसद इलाज कराने के लिए कथित रूप से 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे और यहां के बारानगर निवासी एवं अनार के परिचित गोपाल विश्वास ने 18 मई को उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:-</strong><br /><strong><a title="दिल्ली-यूपी, बिहार से लेकर राजस्थान तक…क्यों आसमान से बरस रही आग! वजह हो गई साफ" href="https://www.abplive.com/news/india/know-reason-of-heatwave-in-north-india-delhi-up-bihar-rajasthan-meteorology-scientist-imd-hot-humid-weather-monsoon-2713709" target="_self">दिल्ली-यूपी, बिहार से लेकर राजस्थान तक…क्यों आसमान से बरस रही आग! वजह हो गई साफ</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *