News

Bangladeshi Fake Passport Entering Indian Fake Document Kolkata Police Investigation | फर्जी पासपोर्ट बनवा रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए! बंगाल DGP ने विदेश मंत्रालय को दी नसीहत, बोले


Bangladesh Fake Passport: बांग्लादेश से भारत आने के लिए नकली पासपोर्ट का मामला अब तूल पकड़ चुका है. कोलकाता पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में सामने आया है कि 73 भारतीय पासपोर्ट फर्जी कागजातों को आधार बनाकर तैयार किए गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता पुलिस ने अलग अलग इलाकों से इन दस्तावेजों में दर्ज पते की जानकारी मांगी है, लेकिन खुलासा हुआ कि ये पता असल में है ही नहीं. इस बीच पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने विदेश मंत्रालय को नसीहत भी दे दी है. डीजीपी ने कहा कि केंद्र सरकार को पासपोर्ट वेरिफिकेशन प्रकिया को दुरुस्त करना चाहिए. 

बंगाल से गिरफ्तार हुआ एक और आरोपी

इसी क्रम में रविवार (29 दिसंबर 2024) को कोलकाता पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उत्तर 24-परगना से गिरफ्तार किया. आरोपी मनोज गुप्ता (40) को अलीपुर अदालत में पेश किया गया. वह मोतीलाल गुप्ता रोड पर सखेरबाजार में एक ट्रैवल एजेंसी की आड़ में काम कर रहा था, पुलिस ने बताया कि गुप्ता बारिशा के सिलपारा बास्केटबॉल मैदान के पास रहता था.

ज्वाइंट सीपी (अपराध और यातायात), रूपेश कुमार ने कहा, “मनोज को रविवार तड़के उत्तर 24 परगना के गायघाटा में बिस्वजीत दास के आवास से गिरफ्तार किया गया. वह पैसे के बदले फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके पासपोर्ट तैयार करने के रैकेट को नियंत्रित करता था, इस घटनाक्रम के साथ ही फर्जी पासपोर्ट जांच के सिलसिले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या सात हो गई है.”

पासपोर्ट विभाग के साथ बैठकें

कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने कहा, “पुलिस ने विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए दिशानिर्देशों को लेकर पासपोर्ट विभाग के साथ लंबी बैठक की है. मैंने पुलिस थानों के अधिकारियों को इन मामले को लेकर चौकन्ना रहने और उचित जांच के निर्देश दिए हैं.”

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस जांच में पता चला है कि फर्जी पासपोर्ट बनाने के लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड की फर्जी मार्कशीट, एडमिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर कार्ड का इस्तेमाल किया गया था. 

ये भी पढ़ें:

‘भारत सुरक्षा के मामले में भाग्यशाली नहीं, हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकते’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्यों कही ये बात?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *