Bangladeshi Couple Research-based Wedding Card Shadi Ka Card Photo Viral
शादियों में डांस मस्ती से लेकर खूबसूरत रस्मों तक सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियोज़ अक्सर वायरल होते ही रहते हैं, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर शादी के कार्ड की एक ऐसी ही तस्वीर सुर्ख़ियों में छाई हुई है, जिसे देखकर उसे समझने में आपके भी पसीने छूट जाएंगे. इस वेडिंग इन्विटेशन कार्ड को देखकर एक पल के लिए आप ब्लैंक हो जाएंगे. इसे देखकर ऐसा लगेगा कि, यह किसी शादी का न्योता नहीं, बल्कि किसी साइंटिस्ट का रिसर्च पेपर है. दरअसल, ये इनविटेशन कार्ड बांग्लादेश की एक कपल की शादी का है, जो इन दिनों इंटरनेट पर सभी का ध्यान खींच रहा है. रिसर्च पेपर की तर्ज पर डिजाइन ये कार्ड किसी मास्टर पीस से कम नहीं है. इसमें कार्ड को रिसर्च पेपर की तरह डिजाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें पोस्ट
Still can’t believe that this is a wedding invitation card ???????? pic.twitter.com/DeOD2L8dOo
— rayyan definitely | Booktwt stan ???? (@rayyanparhlo) November 25, 2023
इस इनविटेशन कार्ड को देख लोग हैं हैरान (wedding invitation card research paper)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये इनविटेशन कार्ड ढाका के संजना और इमोन के निकाह का निमंत्रण पत्र है. इसमें किसी रिसर्च पेपर की तरह डिजाइन किया गया गया है, जिसमें एब्स्ट्रेक्ट में निकाह का महत्व बताया गया है, तो इंट्रोडंक्शन दोनों की मुलाकात की कहानी. मेथेडोलॉजी में निकाह के रस्मों रिवाज के बारे में जानकारी दी गई है और कंक्लूजन में अपनी बात समाप्त की गई है. ये सभी मिलकर इस इनविटेशन कार्ड को कॉमिक अंदाज का बेजोड़ नमूना बनाने में सफल रहे हैं. अक्टूबर में हो चुके इस निकाह का इनविटेशन कार्ड अब लोगों का ध्यान खींच रहा है. ट्विटर पर rayyan definitely अकाउंट से शेयर किए गए शादी के इनविटेशन कार्ड की फोटो के कैप्शन पर लिखा है, अब तक विश्वास नहीं हो रहा है कि ये शादी का इनविटेशन कार्ड है.
लोग बोले -कोर्ट का आर्डर लग रहा है (wedding invitation card viral)
इसे दो दिन पहले ट्विटर पर पोस्ट किया गया है और अब तक 3.2 मिलियन लोग इसे देख चुके हैं और 67 हजार लोगों से लाइक किया है. ये खास तरह इनविटेशन कार्ड लोगों को बहुत अच्छा लगा और उन्होंने इसे बेहतरीन अंदाज बताया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘समझ गया, दो रिसर्चर शादी कर रहे हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत अनोखा है. काश मैं कुछ ऐसा सोच पाता.’ वहीं कुछ लोगों ने कहा कि, देखकर ऐसा लग रहा है मानो कोर्ट का आर्डर हो.