News

bangladesh stunned s jaishankar statement Mohammad Tauheed Hussain reaction sheikh hasina | दु:खती रग पर जयशंकर ने रखा हाथ तो तिलमिलाया बांग्लादेश, विदेश सलाहाकार बोले


India-Bangladesh Relation: बांग्लादेश में जबसे मोहम्मद यूनुस की सरकार आई है तबसे उसके भारत के साथ रिश्ते बिगड़ते ही जा रहे हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कड़ा संदेश देते हुए कहा था कि भारत के साथ कैसे रिश्ते चाहिए, ये बांग्लादेश खुद ही तय कर ले. इससे यूनुस सरकार तिलमिला गई है. बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने जयशंकर को जवाब देते हुए कहा कि भारत को भी फैसला लेना होगा कि वो बांग्लादेश के साथ कैसे रिलेशन चाहता है. इसके साथ ही पड़ोसी देश में पीड़ित हिंदुओं को लेकर भी उसने अकड़ दिखाई है. 

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने कहा, ‘जयशंकर ने एक बार फिर अल्पसंख्यकों को लेकर बात की है. हालांकि अल्पसंख्यकों का मुद्दा मुख्य रूप से भारतीय मीडिया की ओर से उठाया जा रहा है. सबसे जरूरी बात कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों का मुद्दा भारत की चिंता का विषय नहीं होना चाहिए. बांग्लादेश के अल्पसंख्यक बांग्लादेश का मुद्दा है. वैसे ही जैसे भारत अपने अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव करता है, ये भारत की चिंता है.’

अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर अकड़ दिखा रहा बांग्लादेश! 

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, तौहीद हुसैन ने कहा कि मेरा मानना है कि दखल नहीं दिए जाने की नीति का पालन होना चाहिए. हम अल्पसंख्यकों के मुद्दों को देख रहे हैं, वो हमारे बांग्लादेश के नागरिक हैं. उनके पास वही अधिकार हैं, जो मेरे पास हैं. सरकार सुनिश्चित करेगी कि उनके पास अधिकार रहें. 

भारत से रिश्तों पर क्या बोले तौहीद हुसैन? 

भारत के साथ रिश्तों पर तौहीद हुसैन ने कहा, ‘बांग्लादेश निश्चित रूप से ये तय करेगा कि उसे भारत के साथ कैसे रिश्ते रखने हैं. ठीक वैसे ही भारत को फैसला लेना होगा कि वो बांग्लादेश के साथ कैसे रिलेशन चाहता है. मुझे लगता है कि इस मामले में हमारा पक्ष स्पष्ट है. हम सम्मान और साझा हितों के आधार पर भारत के साथ अच्छा रिश्ता चाहते हैं.’ संबंधों को लेकर जो दोनों देशों की ओर से कमेंट हो रहे हैं, उसको लेकर बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार ने कहा, ‘अगर यहां के लोग ऐसे कमेंट कर रहे हैं तो वहां भी लोग ऐसा काम कर रहे हैं. उनके एक सीएम ने तो यहां तक सलाह दी थी कि अगर संभव हो तो संयुक्त राष्ट्र की पीस कीपिंग फोर्स को बांग्लादेश भेजा जाना चाहिए. उनके एक केंद्रीय मंत्री लगातार बांग्लादेश विरोधी बयान देते रहते हैं. हमारा मानना है कि ऐसी चीजें चलती रहेंगी, लेकिन फिर भी हम अच्छे रिश्ते चाहते हैं.’ 

शेख हसीना को लेकर क्या कहा? 

मोहम्मद तौहीद हुसैन ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर कहा कि रिश्ते सुधारने के लिए हमें यह भी ध्यान में रखना होगा कि वहां खातिरदारी का मजा ले रहीं हमारी पूर्व प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए बयान भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘वे रिश्ते को खराब कर रहे हैं. हमारे मुल्क में किसी भी तरह की अस्थिरता या मुद्दों से निपटना हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन यह साफ है कि उनके बयान तनाव बढ़ा रहे हैं.’
 
बांग्लादेश को लेकर जयशंकर ने क्या कहा था?

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश के साथ रिश्तों को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि अंतरिम सरकार का कोई व्यक्ति हर रोज उठकर हर चीज के लिए भारत को दोषी ठहराता है. उनमें से कुछ चीजें, अगर आप रिपोर्टों को देखें, तो बिल्कुल हास्यास्पद हैं. उन्हें भारत के साथ कैसे रिश्ते रखने हैं, ये बांग्लादेश को ही तय करना है. इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर हमलों का दौर, हमारी सोच को प्रभावित करता है. 

यह भी पढ़ें- एस जयशंकर की खरी-खरी के बाद बांग्लादेश को आएगी सद्बुद्धि, भारत के लिए पानी अब सिर के ऊपर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *