Bangladesh Outrage over theft of gold crown from Kali temple saints of Ayodhya demand action
Ayodhya News: बांग्लादेश के श्री श्री जेशोरेश्वरी मंदिर में देवी काली का सोने का मुकुट चोरी हो जाने की घटना को लेकर अयोध्या के महंत ने इसकी कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस मामले में भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है. साथ ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है, जो धर्म विशेष के लोगों को और उनके धर्म स्थलों निशाना बना रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की. ये मुकुट पीएम मोदी ने बांग्लादेश दौरे के दौरान भेंट चढ़ाया था.
बांग्लादेश में काली मंदिर से मुकुट चोरी होने की घटना पर अयोध्या के हरिधाम गोपाल मंदिर के जगतगुरु राम दिनेश आचार्य ने कहा है कि, मंदिरों, देवी-देवताओं के साथ जो कृत्य हो रहे हैं. जो देश की आस्था के प्रतीक हैं, बहुत ही घृणित हैं और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा समर्पित किए गए दुर्गा मां के मुकुट के गायब होने की कड़ी निंदा की. उन्होंने मांग की है कि भारत सरकार इसमें हस्तक्षेप करे और कम से कम उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
पीएम मोदी ने उपहार में दिया था मुकुट
गौरतलब है कि, बांग्लादेश के श्री श्री जेशोरेश्वरी मंदिर में देवी काली का सोने का मुकुट चोरी हो गया. यह मुकुट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उपहार में दिया गया था. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में एक युवक दोपहर 2:49 बजे मंदिर में प्रवेश करता हुआ दिखाई दे रहा है. वह मूर्ति के पीछे खड़ा होता है और कुछ ही पलों में मुकुट को अपनी टी-शर्ट के नीचे छिपा लेता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 फरवरी, 2021 को मंदिर की अपनी यात्रा के दौरान मुकुट उपहार के रूप में दिया था.
ये भी पढे़ं: JPNIC में जाने से अखिलेश को रोका तो भड़के अवधेश प्रसाद, अयोध्या MP ने कहा- ‘देश की आजादी पर धब्बा’