News

Bangladesh MP Anwarul Azim Anar Murder case Police suspects honeytrap


बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार के मर्डर को लेकर पुलिस ने हनीट्रैप की आशंका जताई है. गुरुवार (23 मई) शाम को पश्चिम बंगाल सीआईडी ने हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. पुलिस का कहना है कि इस शख्स ने मामले के एक आरोपी से मुलाकात की थी. 

पुलिस का मानना है कि सांसद को एक महिला न्यू टाउन के एक फ्लैट में प्रलोभन देकर ले गई और फिर भाड़े के हत्यारों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई होगी. अधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने हत्या मामले के मुख्य आरोपियों में से एक से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब पश्चिम बंगाल के एक इलाके का निवासी है.

हनीट्रैप की आशंका क्यों जता रही पुलिस
अधिकारी ने कहा, ‘जांच से संकेत मिला कि बांग्लादेशी सांसद एक महिला द्वारा बिछाए गए हनी ट्रैप में फंस गए, जो सांसद के दोस्त की भी करीबी थी. ऐसा लगता है कि महिला ने अनार को न्यू टाउन के फ्लैट में जाने का प्रलोभन दिया था. हमें आशंका है कि वहां पहुंचते ही उनकी हत्या कर दी गई.’ बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुजमन खान ने बुधवार को कहा था कि 13 मई से कोलकाता से लापता सांसद की हत्या हुई है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

दोस्त ने मारने के लिए दिए थे 5 करोड़ रुपये
पुलिस अधिकारी ने हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान बताए बिना कहा कि यह पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है कि वह व्यक्ति सांसद से क्यों मिला था और उन्होंने क्या चर्चा की थी. अनवारुल अजीम अनार की मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी सीआईडी ने कल यह भी खुलासा किया था कि अनवारुल अजीम के दोस्त ने ही उनको मारने की सुपारी दी थी. एजेंसी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोस्त ने उन्हें मारने के लिए 5 करोड़ रुपये दिए थे.

आखिरी बार दोस्त के फ्लैट में जाते दिखे थे अनवारुल अजीम अनार
अधिकारी ने कहा कि अवामी लीग के सांसद के दोस्त के पास कोलकाता में एक फ्लैट है और वह संभवत: इस समय अमेरिका में है. पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि कोलकाता के न्यू टाउन इलाके के जिस फ्लैट में बांग्लादेश के सांसद को आखिरी बार प्रवेश करते देखा गया था, उसे उसके मालिक ने अपने दोस्त को किराये पर दिया था. इस फ्लैट का मालिक उत्पाद शुल्क विभाग का कर्मचारी है.

यह भी पढ़ें:-
Bangladesh MP Murder: बांग्लादेशी सांसद के जिसने किए टुकड़े, उस कसाई ने किए बड़े खुलासे, रोंगटे खड़े करने वाला कबूलनामा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *