bangladesh hindu news after Akhilesh yadav bsp chief Mayawati also spoke on the issue of atrocities on Hindus in Bangladesh | बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मुद्दे पर अखिलेश के बाद मायावती भी बोलीं, जानें
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हिंसा के संदर्भ में प्रतिक्रिया देने के कुछ घंटे बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने भी टिप्पणी की है. पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने लिखा- बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू समाज व अन्य अल्पसंख्यक चाहे वो किसी भी जाति व वर्ग के हों उन पर पिछले कुछ दिनों से हो रही हिंसा अति-दुःखद एवं चिन्तनीय. इस मामले को केन्द्र सरकार गम्भीरता से ले व उचित कदम उठाये, वरना इनका ज्यादा नुकसान ना हो जाये.
बता दें हिंसा और अराजकता के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ दिया था. उनके बांग्लादेश छोड़ने के बाद सेना ने देश की कमान संभाली थी. राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अंतरिम सरकार का गठन हुआ.मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली, लेकिन हालात काबू में नहीं हैं. हिंदुओं के ऊपर हमले किए जा रहे हैं. उनके घरों, दुकानों और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है