Bangladesh Government Crisis BSF issued high alert on border West Bengal Assam Meghalaya
Bangladesh Government Crisis: बांग्लादेश में जारी संकट के बीच भारतीय सीमाओं को और भी अधिक सुरक्षित किया जा रहा है. इस कड़ी में बांग्लादेश से जिन भारतीय राज्यों की सीमा लगती है, वहां की सरकारें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भी बांग्लादेश से लगती सभी सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी किया है.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय पेट्रापोल सीमा पर हाई अलर्ट लागू है. वहीं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने असम के करीमगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है. मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगना भी एक वीडियो जारी किया और बताया कि हमने सीमा पर आज (05 अगस्त) की रात के लिए कर्फ्यू लगाया है.
बांग्लादेश के संपर्क में बीएसएफ
BSF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) से बात की. अधिकारी ने बताया, ‘मौजूदा स्थिति को लेकर BSF लगातार बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के संपर्क में है. फिलहाल, सीमा पर स्थिति सामान्य है. बांग्लादेश में कर्फ्यू के कारण बांग्लादेश सीमा पर भारत के साथ एकीकृत चेक पोस्ट (ICPs) पर यातायात की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है.’
क्या बोलीं ममता बनर्जी?
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और वहां अंतरिम सरकार बनाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे.’
कांग्रेस ने क्या कहा?
बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदम्बरम ने कहा, ‘हमें पहले ये देखना होगा कि इससे हमारी बॉर्डर सुरक्षा पर क्या प्रभाव पड़ता है.अगर बांग्लादेश में हमारे नागरिक हैं तो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी. हमारे लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है. सभी पार्टियां भारत सरकार के साथ एकजुटता से खड़ी हैं.’
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ‘पड़ोसी देश के हालात को मद्देनजर रखते हुए हमें अपनी सीमा को सुरक्षित रखना है, नाकाबंदी और तेज करनी है. इस पर राज्य और केंद्र सरकार जोर दे. सदन के चलते हुए केंद्र सरकार स्पष्ट करे कि हमारे नागरिक सुरक्षित रहें.’
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश पर भारत का क्या होगा रुख? कल संसद में बयान दे सकते हैं एस जयशंकर