News

Bangaldesh MP Anwarul Azim Murder Case Bangladeshi Detective Department Found Meat Pieces in Kolkata Flat


Bangladesh MP Murder Case: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की जांच कोलकाता पुलिस के साथ-साथ खुद बांग्लादेशी जासूसी विभाग भी कर रहा है. जासूसी विभाग के प्रमुख हारुन-या-रशीद ने बताया है कि जिस फ्लैट में हत्या को अंजाम दिया गया था, जब उसके सीवेज लाइन और सेप्टिक टैंक को खुलवाया गया है तो उसमें से मांस के टुकड़े मिले हैं. उन्होंने बताया है कि मांस के टुकड़ों को फोरेंसिक और डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है.

दरअसल, भारत में इलाज करवाने आए बांग्लादेशी सासंद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता के एक फ्लैट में हत्या कर दी गई. उनके शव के टुकड़े किए गए और फिर शहर के अलग-अलग हिस्सों में पैकेट में करके फेंक दिया गया. पुलिस ने बताया था कि आरोपियों ने अनवारुल अजीम के शरीर के 80 टुकड़े किए थे और फिर उसे हल्दी के साथ मिलाकर न्यू टाउन के आस-पास एक नहर सहित कई इलाकों में फेंका गया. पुलिस इन टुकड़ों को ढूंढ रही है. 

डीएनए टेस्ट से पता चलेगा, किसके शरीर का मांस: बांग्लादेश जासूसी विभाग

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बांग्लादेश जासूसी विभाग के प्रमुख हारुन-या-रशीद ने बताया, “हमने पश्चिम बंगाल CID की मदद से उस डुप्लेक्स फ्लैट (हत्या की जगह) की सीवेज लाइन और सेप्टिक टैंक खुलवाया है, वहां हमें मांस मिला है. इसे फोरेंसिक और डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जाएगा, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फोरेंसिक और डीएनए टेस्ट के बाद ही हम बता सकते हैं कि यह किसके शरीर के मांस हैं.”

3.5 किलो मांस के टुकड़े बरामद

वहीं, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सेप्टिक बैंक से करीब 3.5 किलो मांस मिला है. साथ ही कुछ बाल भी बरामद किए गए हैं. एक सीआईडी के एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेशी सांसद की जिस फ्लैट में हत्या की गई, उसे लेकर पुलिस को संदेह था कि खून को शौचालय के जरिए ही बहाया गया होगा. यही वजह रही कि एक टीम को नाली के पाइप और सेप्टिक टैंक की जांच में लगाया गया. इसके बाद जाकर उसमें से मांस के टुकड़े और बाल मिले.

नहर में ढूंढी जा रहे शव के टुकड़े: पुलिस

कोलकाता पुलिस जोर-शोर से शरीर के टुकड़ों को ढूढ़ने में जुटी हुई है. पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम ने मंगलवार को राजरहाट के निकट एक मनोरंजन पार्क से सटी बागजोला नहर में तलाशी शुरू की. तलाशी के लिए ड्रोन भी तैनात कर दिए गए हैं. रविवार रात आए चक्रवाती तूफान रेमल की वजह से सोमवार को बारिश हुई, जिसके चलते शवों के टुकड़ों को ढूंढ़ना मुश्किल हो गया था. पुलिस को शक है कि नहर में जलीय जीवों ने शरीर के टुकड़ों को खा लिया होगा. 

यह भी पढ़ें: पहले गला दबाकर हत्या, फिर शव के टुकड़े करके फ्रीजर में रखे, बांग्लादेश सांसद की हत्या में बड़ा खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *