Sports

Balon Ko Lamba Kaise Kare | Ek Maheene Me Baal Kaise Badhaye | Long Hair Kaise Kare | How To Get Long Hair In One Month


बालों को लंबा कैसे करें? 1 महीने में बाल बढ़ाने हैं तो अपनाएं ये ट‍िप्‍स, हेयर एक्‍सटेंशन को भूल जाएंगे

बाल बढ़ाने के लिए उपाय | How To Grow Healthy Hair Faster

How to Make Your Hair Grow Faster: बालों का तेजी से झड़ना, गिरते और टूटते बालों की समस्‍या से ज्‍यादातर लोग परेशान हैं. बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए लोग बाजार में मौजूद महंगे और कैमिकल युक्त हेयर ट्रीटमेंट लेने से भी खुद को नहीं रोक पा रहे. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि नेचर ने हमें बहुत कुछ दिया है. हमारे शरीर की हर जरूरत की पूर्ती हम नेचर से कर सकते हैं. ठीक इसी तरह अगर आप लंबे और घने बाल चाहते हैं, तो आपको बाजार से दूर नेचर में ही ऐसे बहुत से नुस्‍खे मिल जाएंगे जो आपके बालों की लंबाई को तेजी से बढ़ाने में मदद करेंगे. तो अगर आप भी चाहते हैं घने, लंबे और मुलायम बाल, तो आपके लिए हम लाएं हैं कुछ घरेलू उपाय. इन्‍हें जरूर ट्राई करें. 

यह भी पढ़ें

अगर आपको अगले महीने से शादियां और पार्टी अटैंड करनी हैं और इसके लिए आप हेयर एक्‍सटेंशन लगवाने का सोच रही हैं, तो इसे भूल जाएं. क्‍योंकि जो नुस्‍खे और उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं वे आपको बालों के लंबा करने मे जरूर मदद करेंगे. 

यह भी पढ़ें: How To Get PINK LIPS: काले होठों को गुलाबी कैसे करें? शहद चीनी से घर पर बनाएं ये सुपर इफेक्‍ट‍िव लिप स्‍क्रब

बालों को लंबा कैसे करें | बाल बढ़ाने के लिए उपाय | How To Grow Healthy Hair Faster

नारियल के तेल में नींबू : अगर आप तेजी से बाल बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको बालों की जड़ों में इस खास हेयर मास्‍क का इस्‍तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आपको नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर इसे बालों पर लगाना होगा. यह बालों से रूसी का खात्‍मा कर ग्रोथ में मदद करेगा.

अंडे करेंगे कमाल : बालों के लिए अंडे के पैक के बारे में तो आपने सुना ही होगा. यह बालों का झड़ना कम करता है और साथ ही साथ उन्‍हें मजबूत भी बनाता है. आप इसे और ताकत देने के लिए इसमें दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिला सकते हैं. इससे सिर में मालिश करें. महीने भर में आपके बालों की लंबाई फर्क दिखेगा. 

यह भी पढ़ें: क्‍या झड़ते बालों का परमानेंट इलाज है प्लेटलेट्स रिच प्लाज्मा इंजेक्शन (PRP)? जानें क्‍या है, कैसे कराते हैं और इसके संभावित साइड इफेक्‍ट

बालों को लंबा करने के लिए इस्‍तेमाल करें मेथी के दाने : मेथी बालों की ग्रोध के लिए बहुत अच्‍छी है. चावल और मेथी के दानों को अच्छे से धोकर साफ कर लें. फिर इन दोनों को पानी मे 3-4 घंटे के लिए भिगोकर रख दें. अब दोनों को अलग-अलग 5 मिनट के लिए उबाल लें फिर उस पानी को छानकर अलग कर दें. पानी के ठंडा हो जाने पर दोनों को मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें. बालों के लिए होममेड हेयर टॉनिक बनकर तैयार है. 

जैतून : जैतून बाल लंबे करने में काफी मददगार हो सकता है. आपको करना बस इतना है कि जैतून के तेल से हर तीसरे दिन अपने सिर की मालिश करें. यह बालों को पोषण देगा और बाल जल्‍दी लंबे होंगे. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *