Sports

Balo Me Dahi Aur Mulethi Ka Paste Lgaye, Benefits-of-applying-curd-and-liquorice-on-hair – Jawed Habib भी इस देशी नुस्खे को अपनाने की सलाह देते हैं, बालों पर लगाने से दूर होती हैं ये सारी समस्याएं



सामग्री की लिस्ट 

दही – 2 से 3 चम्मच का 

मुलेठी का पाउडर – 2 चम्मच 

सबसे पहले आप एक छोटे से बाउल में 2 चम्मच मुलेठी का पाउडर और उतनी ही मात्रा में दही मिलाएं. दही और मुलेठी का पेस्ट तैयार हो जाए, तो इसे स्कैल्प से लेकर बालों के सिरे तक लगाएं. 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि दही और मुलेठी के पेस्ट को बालों में आधे घंटे तक सूखने दें. जब यह पेस्ट सूख जाए तो बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लो. अगर आपके बालों में परेशानी से राहत पाने के लिए आप दही और मुलेठी के पेस्ट का इस्तेमाल सप्ताह में 1 बार कर सकते हैं.

चेहरे को साबुन से धोएं या फेसवॉश से किससे मिलेगा फेस को नैचुरल ग्लो?

दही और मुलेठी का पेस्ट लगाने का तरीका |  Method of applying curd and liquorice paste 

एक बाउल में दही और मुलेठी पाउडर को अच्छी तरह मिला लें. अपनी उंगलियों से पेस्ट को धीरे-धीरे स्कैल्प पर मसाज करें. 30 मिनट के लिए पेस्ट को बालों पर लगा रहने दें. इसके बाद बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धो लें. जावेद हबीब बताते हैं कि इस पेस्ट को लगाने से पहले अपने बालों को तेल से अच्छी तरह मालिश कर लें. इससे बालों को पोषण मिलेगा और पेस्ट को लगाना आसान होगा.

बालों पर दही और मुलेठी का पेस्ट लगाने के फायदे | Benefits of applying curd and licorice paste on hair 

दही और मुलेठी का पेस्ट बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. यह बालों को कई समस्याओं से बचाता है,

1.  एक्सपर्ट का कहना है कि दही और मुलेठी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. यह स्कैल्प को डीप क्लीन करने में मदद करता है. 

2.  दही और मुलेठी में पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प में होने वाले बैक्टीरिया और डेड स्किन को रिमूव करने में मदद करते हैं. इसकी वजह से हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं और बालों के झड़ने, टूटने व गिरने की समस्या कम होती है.

3.  दही और मुलेठी के पोषक तत्व बालों की डीप कंडिशनिंग करने में मदद करते हैं, जिससे बालों का रूखापन खत्म करने में मदद मिलती है. 

4.  उम्र से पहले बाल सफेद होने की परेशानी झेल रहे लोगों के लिए भी दही और मुलेठी का पेस्ट बहुत फायदेमंद साबित होता है. 

5.  दही में मौजूद लैक्टिक एसिड रूसी को दूर करने में मदद करता है.

6.  दही और मुलेठी दोनों ही बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं, जिससे बालों का झड़ना कम होता है.

7.  मुलेठी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाते हैं.

8.  दही और मुलेठी बालों को पोषण देते हैं और उन्हें मुलायम बनाते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *