Fashion

Ballia News: 'सनातन गौतम बुद्ध के मुख से निकला हुआ शब्द', बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, जिन्ना को बताया बेकसूर



<p style="text-align: justify;"><strong>UP Politics:</strong> सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सनातन धर्म पर एक बार फिर विवादित बयान दे डाला. उन्होंने दावा किया कि सनातन धर्म गौतम बुद्ध के मुख से निकला हुआ शब्द है. विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले सपा नेता रविवार को बलिया पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सनातन का ढोल पीटने वाले सनातन विरोधी हैं. उनको सनातन का अर्थ पता नहीं है. उनके सनातन और वास्तविक सनातन में अंतर है. उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध शिष्यों को संदेश देते थे और कहते थे कि मेरे मुख से निकला शब्द सनातन है. उन्होंने कहा कि सच का सनातन आदिकाल से था और आगे भी रहेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सनातन धर्म पर फिर क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि सनातन सूर्य, हवा, पानी और अग्नि देने में जाति-धर्म का भेदभाव नहीं करता. हवा ऑक्सीजन के लिए, नदी जल के लिए, सूर्य प्रकाश देने के लिए है. ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य शुद्र और मुस्लिम का भेदभाव नहीं करना ही सनातन है. सपा महासचिव ने उदाहरण देते हुए कहा कि मां की कोख से जन्म लेना सनातन है. लेकिन सनातन का ढोल पीटने वाले मुख से ब्राह्मण, बाजुओं से क्षत्रिय, जांघ से वैश्य और पैरों से शुद्र पैदा कर देते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिन्ना की वकालत करते हुए बड़ा बयान दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’जिन्ना नहीं थे भारत-पाकिस्तान बंटवारे के जिम्मेदार'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सपा नेता ने कहा कि हिंदुस्तान-पाकिस्तान बंटवारे के जिम्मेदार जिन्ना नहीं थे. उन्होंने बताया कि हिन्दू महासभा ने बंटवारे के लिए परिस्थिति पैदा कर दी थी. एक देश का बंटवारा मजबूरी में करना पड़ा. स्वामी प्रसाद अमहर ग्रामसभा में आयोजित बौद्ध सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी को तीन राज्यों में मिली जीत को सपा नेता ने मोदी का करिश्मा नहीं माना. उन्होंने ईवीएम का कमाल बताते हुए लोकतंत्र के लिए खतरे की आशंका जताई. उन्होंने बताया कि लोकतंत्र बचाने के लिए विपक्षी पार्टियां लामबंद हो रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मुसलमानों को क्यों सता रहा डर? सरकार से मांगी सुरक्षा" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-muslims-fear-insecurity-due-to-crowd-after-ram-mandir-inauguration-ann-2563064" target="_self">Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मुसलमानों को क्यों सता रहा डर? सरकार से मांगी सुरक्षा</a></strong></p>
<p>&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *