Balasaheb thorat says that he is confident the next chief minister of maharashtra will be from congress
Mumbai News: महाविकास अघाड़ी से सीएम का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर अब तक गठबंधन नेताओं की तरफ से बयान आ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के बड़े नेता बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat) ने दावा किया है कि उन्हें 100 प्रतिशत भरोसा है कि राज्य का अगला सीएम उनकी पार्टी से होगा. बता दें कि इससे पहले शिवसेना-यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे के नाम पर भी चर्चा चलती रही है.
महाराष्ट्र के भयंदर में कोंकण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बालासाहेब थोराट ने कहा कि उन्हें महाविकास अघाड़ी की जीत के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. मुझे 100 प्रतिशत भरोसा है कि राज्य का अगला सीएम एमवीए और कांग्रेस से होगा. कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने कार्यक्रताओं से कहा कि वे स्थानीय निकाय चुनाव और नगरनिगम चुनाव के लिए भी तैयार रहें.
थोराट ने कहा कि महाराष्ट्र में नवंबर में चुनाव कराए जा सकते हैं. हम इन चुनावों के लिए काम करेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 2024 का साल हमारे लिए अच्छा रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 13 लोकसभा सीटें कांग्रेस ने जीती हैं. उसने यहां 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसके बाद से उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है.
हर पार्टी चाहती है कि उसका सीएम बने- थोराट
बालासाहेब थोराट ने आगे कहा, ”हर पार्टी का नेता और कार्यकर्ता चाहता है की उनकी सत्ता आए और सीएम बने. हम भी चाहते हैं कि कांग्रेस और MVA की सरकार बने.”
हाल ही में शरद पवार ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कोल्हापुर में कहा था कि सीएम के चेहरे को लेकर यह देखना होगा कि किस पार्टी के कितने उम्मदीवार निर्वाचित होते हैं. संख्या बल के अनुसार ही फैसला लिया जाएगा. इस तरह एमवीए में एनसीपी-एसपी की तरफ से सीएम चेहरे को लेकर स्थिति साफ कर दी गई है. हालांकि अभी इस गठबंधन ने सीट शेयरिंग पर कोई फैसला अब तक नहीं लिया है.
ये भी पढ़ें- ‘…अभी भी जिंदा क्यों हो?’ फेसबुक लाइव पर सुनाई आपबीती और कर ली आत्महत्या, मंगेतर पर लगाए आरोप