News

Bajrang Punia on exposes mentality of ex bjp mp Brij Bhushan Sharan Singh towards country of vinesh phogat | PM मोदी से उम्मीद हार चुके बजरंग पूनिया का बृजभूषण सिंह को कड़ा जवाब


Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार (7 सितंबर) को बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर पहलवान बजरंग पूनिया ने एक इंटरव्यू में जवाब दिया है. बजरंग पूनिया ने कहा कि देश के प्रति बृज भूषण शरण सिंह की मानसिकता उजागर हुई है. ये विनेश का पदक नहीं था. ये 140 करोड़ भारतीयों का पदक था. कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने पर जश्न मनाने वाले, क्या वो लोग देशभक्त हो सकते हैं?

इससे पहले पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने पर कहा था कि वह खुश हैं. बृजभूषण सिंह के जवाब पर पूनिया ने कहा कि हम बचपन से देश के लिए लड़ रहे हैं, वो हमें देशभक्ति सिखा रहे हैं. जो लोग लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं. पूनिया ने कहा कि हमने इस बात का खुलासा कभी नहीं किया कि किस पहलवान के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी.

उन्होंने कहा कि जो चोरी से लेकर देशद्रोह तक का हिस्ट्री शीटर है. उसकी मानसिकता उजागर हुई है. पूनिया ने आगे कहा कि बृजभूषण शरण का बीजेपी समर्थन कर रही है. मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, हमने तय किया था कि हममें से कोई एक ही चुनाव लड़ेगा. अब पीएम मोदी से कोई उम्मीद नहीं है. मेरे खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल करके डोपिंग चार्ज के आरोप में बैन कर दिया गया. 

हमारे मुश्किल दौर में कांग्रेस साथ खड़ी रही- बजरंग पूनिया

बजरंग पूनिया ने आगे कहा कि विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने के बाद कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया. क्योंकि, हमारे मुश्किल दौर में कांग्रेस हमारे साथ खड़ी रही. इसके अलावा आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दल भी हमारे साथ खड़े रहे.  

विनेश और बजरंग पर लगाए आरोप

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा था कि 18 जनवरी को जब जंतर मंतर पर प्रदर्शन हुआ था तो तमाम लोगों को लगा था कि शायद इसमें सच्चाई है. महिलाओं के साथ, बेटियों के साथ बदतमीजी हुई है, आज वे लोग अभी छले महसूस कर रहे हैं. पहलवानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से ओलंपिक में भी कहीं न कहीं इसका नुकसान हुआ, उसकी भरपाई कौन करेगा? बृजभूषण ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट पर कई आरोप लगाए.

यह भी पढ़ें- JPC Meeting: वक्फ बोर्ड के साथ देश में 132 संपत्तियों पर है विवाद- ASI अफसर, गलत बता बोले AAP सांसद- सिर्फ दिल्ली में ही…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *