Bajrang Dal or Vishwa Hindu Parishad Are Rioters Said MP Pappu Yadav on Nagpur Violence
Pappu Yadav News: महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने प्रदर्शन किया जिसके बाद सेंट्रल नागपुर में सोमवार को हिंसक घटनाएं हुईं. इस बीच बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बजरंग दल या विश्व हिंदू परिषद, ये लोग दंगाई हैं. संविधान विरोध हैं. देश विरोधी हैं. इंसान विरोधी हैं. मानवतावादी विरोधी हैं. इन लोगों पर तो आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए.
पप्पू यादव ने कहा, “जो संविधान से ऊपर हो जाए और गीता, कुरान, बाइबिल की आध्यात्मिकता और उदारवादी मानवीय मूल्यों के इतर हो जाए, ऐसी संस्था और ऐसे लोगों की जगह जेल में या श्मशान में होनी चाहिए. देश की संप्रभुता, संस्कृति और आध्यात्मिकता से कोई समझौता नहीं करना चाहिए. इन सभी को सरकार का संरक्षण मिलता है. हाथी के खाने के दांत कुछ होते हैं दिखाने के दांत कुछ होते हैं. इन लोगों को तो पूरी सुरक्षा मिलती है.”
‘हर मिनट हर सेकेंड नफरत को ढूंढने की जरूरत नहीं’
सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा, “औरंगजेब या कोई इतिहास सही है या गलत है इसका समय अभी नहीं है. हर चीज में कुर्सी और सियासत ढूंढने की जरूरत नहीं है. हर मिनट हर सेकेंड नफरत को ढूंढने की जरूरत नहीं है. इसलिए मेरा मानना क्लियर है कि देश की प्रगति पर असर पड़ रहा है. देश की इकोनॉमी पर असर पड़ रहा है. इंटरनेशनल पॉलिसी पर असर पड़ रहा है. इसको सोचने की जरूरत है.”
#WATCH दिल्ली: नागपुर घटना पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “बजरंग दल या विश्व हिंदू परिषद दंगाई हैं, संविधान विरोधी, देश विरोधी, इंसान विरोधी, मानवता वादी विरोधी हैं। इन लोगों पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए। जो संविधान से ऊपर हो जाए और गीता, कुरान बाइबिल की… pic.twitter.com/ctqOgzn6lJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2025
बता दें कि औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग के बाद नागपुर में भड़की हिंसा के मामले में अब तक पांच एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है. बीते मंगलवार (18 मार्च, 2025) की रात पुलिस ने दंगा प्रभावित इलाकों में शांति बहाली को लेकर ‘रूट मार्च’ निकाला. घटना के बाद से लगातार सियासत भी तेज होती जा रही है.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के करीबी मनीष वर्मा के लिए एक सीट फिक्स! 2025 में कहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?