Fashion

Baidhan murder case revealed | Baidhan murder case revealed Baidhan murder case revealed


Singrauli Murder Case: डिजिटल क्रांति के इस दौर में मोबाइल, कंप्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है, इसमे कोई बर्बाद हो गया तो कोई आबाद, ऑनलाइन गेमिंग,जुएं सट्टेबाजी के जाल में जो भी फंसा वो बर्बाद हो गया. 

आजकल लोग कुछ मेहनत नहीं करना चाहते है, कम जोखिम में आसानी से पैसे कमाना चाहते है, ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर मे ऑनलाइन गेमिंग, जुए और सट्टेबाजी के दलदल में फंस जाते है, शुरुआत में फायदा तो होता है.

आरोपी ने ले रखा था 27 लाख रुपये का कर्ज 
एक बार जब बर्बादी की शुरुआत होती है तो इंसान को खत्म कर देती है, उसको और उसके परिवार की बर्बादी की वजह बन जाती है, इससे उबरने के लिए कई बार लोग अपराध में दलदल में भी उतर जाते है, ऐसा ही एक मामला एमपी के सिंगरौली जिले से सामने आया है, जहां एक शख्स ने ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर मे 27 लाख रुपये का कर्ज ले लिया और उधारी चुकाने के लिए अपराध की दुनिया मे कूद पड़ा, लूट जैसे बड़ी वारदात को अंजाम देने लगा और बन गया सबसे बड़ा अपराधी.

क्या है पूरा मामला
दरअसल सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते 31 मार्च की रात 8 बजे के करीब किराना व्यापारी के घर घुसकर एक महिला की हत्या और युवती पर प्राणघातक हमला कर आरोपी मौके से फरार हो गए थे, पुलिस ने हत्या के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, बताया जा रहा है हत्या का मुख्य आरोपी बबलू जायसवाल निवासी बैढ़न ने वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथियों को बुलाया और लूट डकैती की योजना बनाया.

आरोपी बबलू ने एक किराना व्यापारी को निशाना बनाया, पहले उसके घर का अपने साथियों से रेकी कराया, इसके बाद रात  में घर मे घुसकर व्यापारी की पत्नी अंजू जायसवाल उम्र 55 वर्ष और उसके बेटी दीक्षा जायसवाल पर धारदार हथियार से प्रहार किया. इस हमले से अंजू जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी दीक्षा गंभीर घायल है, जिसका ईलाज अस्पताल में चल रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने हत्याकांड का किया पर्दाफाश
कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी बबलू जायसवाल सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी बबलू जायसवाल महादेव एप के माध्यम से गेमिंग खेलने का आदी था, गेमिंग के चक्कर मे मुख्य आरोपी बबलू जायसवाल ने करीब 27 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसे वह किसी भी कीमत पर चुकाना चाहता था.

31 मार्च को लूट व डकैती को दिया अंजाम
कर्ज चुकाने के लिए आरोपी बबलू अपने साथियों के साथ योजना बनाकर लूट डकैती करने का प्लान तैयार किया, यूपी के जिले से भी लूट डकैती को अंजाम देने वाले अपराधियों से दोस्ती किया और उन्हें सिंगरौली बुला लिया, 31 मार्च को अपने साथियों के साथ मिलकर किराना व्यापारी सुरेश जायसवाल के घर लूट करने के उद्देश्य से घुसे, जहां घर में महिला और युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि युवती गंभीर घायल है.

सिंगरौली से देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुनाव में ऐसे मदद कर रहे बेटे महाआर्यमन, कहा- ‘हम राजनीति में हों न हों…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *