Bahraich man eating wolf Villagers troubled by terror 5 innocent children already its victims ann
Bahraich News: यूपी के बहराइच के महसी इलाके में पिछले डेढ़ माह से आदमखोर जानवर का आतंक जारी है. इस रहस्यमयी जानवर ने अब तक 5 मासूम बच्चों को अपना निवाला बना चुका है. हालांकि वन विभाग की टीम ने काफी मेहनत कर 3 भेड़ियों को पकड़ा है. लेकिन इसके बावजूद हमला अभी भी जारी है. लगातार हरदी इलाके के कुछ गांवों में हो रहे रहस्यमयी आदमखोर जानवर के हमले की वजह से जिला प्रशासन ही नहीं जिले का पूरा अमला हैरान एवं परेशान है. महसी विधायक ने पुलिस प्रशासन पर भी शिथिलता बरतने का आरोप लगाया और अति शीघ्र इस मामले की जांच की मांग की.
अब खुद भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह लगातार ग्रामीणों के साथ रातभर जागकर पहरा देते नजर आ रहे हैं. ताकि इस इलाके के मासूम बच्चों को आदमखोर से बचाया जा सके,पिछले डेढ़ माह में 5 मासूम बच्चे इस जानवर का निवाला बन चुके हैं. ग्रामीण शाम होते ही भय के साये में घरों के भीतर दुबकने पर मजबूर हैं. वन विभाग एवं लखनऊ से चिड़िया घर के अधिकारी इस आदमखोर को पकड़ने के लिए सभी जुगत अपना चुके हैं. लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लग पाई है. जिसको लेकर अधिकारी भी हलकान है.
‘परिवार बचाना है तो जागते रहिये’
देर रात महसी विधायक सुरेश्वर सिंह इलाके के तमाम ग्रामीणों के साथ रात्रि भ्रमण पर निकले. वहीं इस आदमखोर भेड़िया को अतिशिघ्र पकड़वाने की बात कही,अब देखना ये होगा कि भय के साये में जीवन गुजार रहे ग्रामीणों को कब तक चैन मिल पाता है. इस मौके पर भाजपा विधायक ने सभी से कहा कि परिवार को बचाना है तो जागते रहिये. बाकी इस जानवर को पकड़ने के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच सरकार द्वारा हस्तक्षेप कर करवाया जाना चाहिए कि कहीं भेड़िये की आड़ में कोई और तो मासूमों पर हमला नही कर रहा. क्योंकि परसों मिली एक बच्ची के शव के बाद शंका और भी गहरी होने लगी है जिस तरह बच्चो के पैर और हाथ काटकर अलग किया गया है.