Bageshwar Dham Sarkar’s Darbar Held In Delhi Police’s DCP’s Office Ann
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिल्ली दरबार मे जुटी लोगों की लाखों भीड़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बाबा के प्रति उनमें कितनी अटूट आस्था बन चुकी है. आलम यह रहा की बाबा के दर्शन मात्र के लिए जमा हुई लाखों की भीड़ जबरदस्त बारिश और भगदड़ के बाद भी कथा स्थल के बाहर जमी रही. इसके अलावा दिल्ली पुलिस के डीसीपी ऑफिस में बाबा ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के लिए खास दरबार लगाया.
डीसीपी बाबा की भक्ति से प्रेरित हो कर उनका आशीर्वाद लेते नजर आए
देश की सबसे बेहतरीन दिल्ली पुलिस भी बाबा के मोह और भक्ति में पड़ने से खुद को रोक नहीं पाई. दिल्ली पुलिस में पूर्वी जिला के डीसीपी बाबा की भक्ति से प्रेरित हो कर वर्दी में होने के बावजूद झुक कर उनका आशीर्वाद लेते नजर आए. बाबा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही दिल्ली पुलिस भी बागेश्वर धाम सरकार के दिल्ली आगमन का लाभ लेने के लिए उन्हें दिल्ली पुलिस के डीसीपी ऑफिस में ले गई जहां बाबा ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के लिए खास दरबार लगाया. तस्वीर पूर्वी जिला के डीसीपी ऑफिस की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि जहां जिला पुलिस अधिकारियों की मीटिंग होती है, वहां बागेश्वर धाम सरकार का दरबार लगा है, और पुलिस अधिकारी बाबा के दर्शन और उनके वक्तव्य का लाभ ले रहे हैं.
पुलिसकर्मियों ने की बाबा से अपना भविष्य जानने की कोशिश
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कथा स्थल से कथा वाचन की समाप्ति के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बाबा से उन्हें कुछ समय देने का आग्रह किया. जिसके बाद वे बाबा को पूर्वी जिला के DCP ऑफिस लेकर गए. जहां शुरुआत में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बाबा से मुलाकात और बातें की फिर अन्य पुलिसकर्मी भी बाबा से मिलने वहां पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बाबा से अपना भविष्य भी जानने की कोशिश की. हालांकि, इस दौरान एडिशनल डीसीपी ने सभी को फ़ोटो-वीडियो न लेने का सख्त निर्देश दिया था, लेकिन किसी ने वहां तस्वीरे और वीडियो ले ली जो अब सामने आया है.
घंटे भर रहे बाबा DCP ऑफिस में
करीब घंटे भर बाबा का दरबार पुलिसकर्मियों के लिए लगाया गया था. जिसके बाद बाबा वहां से अपने विश्राम स्थल के लिए रवाना हो गए. बाबा के निकलने के दौरान वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी हाथ जोड़े खड़े थे, और डीसीपी ईस्ट ने इस दौरान झुक कर बाबा को प्रणाम किया और उनसे आशीर्वाद लेकर उन्हें डीसीपी ऑफिस से विदाई दी. इस मामले में जब डीसीपी ईस्ट अमृता गुगुलोथ से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया.