Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Krishna Shastri cancer hospital for Bundelkhand PM Modi will lay foundation stone ANN
Dhirendra Krishna Shastri News: बाबा बागेश्वर धाम को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. सिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी जाएगी. कहा जा रहा है कि कैंसर अस्पताल के तैयार होने से बुंदेलखंड के गरीब और कैंसर पीडि़तों का कल्याण होगा. पीएम नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को इस अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री जिस बागेश्वर धाम कैंसर एवं सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भूमि पूजन करने जा रहे हैं, वह 252 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा.
कुल 2.37 लाख वर्ग फीट में बनने वाले इस अस्पताल के आसपास के 7 जिलों के कैंसर रोगियों और सामान्य बीमारी से मरीजों को लाभ मिलेगा. इसका डिजाइन स्मार्ट बिल्डिंग टेक्नोलॉजी और ग्रीन रूफ पर बना है, जो संभवतः मध्य प्रदेश का पहला इस तरह का अस्पताल होगा.
इसमें मरीजों के लिए 10 सिंगल, 20 डबल, 50 मल्टी स्पेशियलिटी, 20 आईसीयू/बीएमटी और 30 डे केयर बेड होंगे. इस बिल्डिंग में प्राकृतिक रौशनी के साथ ही कम से कम शोर होगा. इसका आकार पिरामिड की तरह होगा. ग्राउंड फ्लोर का एरिया 4124 वर्ग मीटर होगा, जबकि शीर्ष 816 – वर्ग मीटर रहेगा.
आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल
अस्पताल में अन्नपूर्णा किचन, वैदिक गुरुकुल, गोरक्षा के साथ बागेश्वर बगीचा भी बनेगा. ताकि मरीजों को सकारात्मक ऊर्जा मिले. मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट भी संचालित होगा. बिल्डिंग का डिजाइन इस तरह बनाया गया है कि वह कम ऊर्जा खपत में अधिक प्रभावी रहे.
कैंसर के एडवांस ट्रीटमेंट और क्रिटिकल केयर के साथ कैंपस में योगा, स्ट्रेस मैनेजमेंट, मेडिटेशन, डाइटिशियन की सुविधा भी होगी. सर्जरी के लिए 5 ऑपरेटिंग रूम, 1 एंडोस्कोपी, 1 माइनर ओटी, 1 मोबाइल कैथ लैब होगी.
महामहोत्सव में 26 फरवरी को 251 कन्याओं का विवाह
वहीं बुंदेलखंड के महाकुंभ के रूप में बागेश्वर धाम में शुरू हो रहे महामहोत्सव में 26 फरवरी को 251 कन्याओं का विवाह होगा. इस महोत्सव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बेटियों को आशीर्वाद देने आ रही हैं. कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है. 50 हजार स्क्वायर फीट का स्थाई डोम तैयार हो रहा है. 3 लाख वर्गफिट में टेंट लगाया जा रहा है. 15 एकड़ में मण्डप बनाया जा रहा है.
भण्डारे की विशेष व्यवस्था की जा रही है. तीन स्तर के मंच में सबसे ऊपर अतिथि और संत गण मौजूद रहेंगे, दूसरे और तीसरे स्तर में वर वधुओं के जयमाला के लिए व्यवस्था की गई है. बाईपास से हेलीपैड तक सड़क के दोनों ओर भव्य सजावट की गई है. समूचा बागेश्वर धाम दूधिया रोशनी से जगमगा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Exclusive: अपनी शादी के सवाल पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, ‘मेरा जीवनसाथी…’