Bageshwar Dham chief Dhirendra Krishna Shastri reaction after the claim of attack on himself | खुद पर हमले के दावे के बाद बोले बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
Attack on Bageshwar Dham chief Dhirendra Krishna Shastri: उत्तर प्रदेश स्थित झांसी में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हमले का दावा किया गया था. अब बागेश्वर धाम प्रमुख ने इस पर कहा है कि कोई हमला नहीं हुआ है.उन्होंने उन पर हुए कथित हमले की मीडिया रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर कहा, “कोई हमला नहीं हुआ है . एक श्रद्धालु जो फूल दिखा रहा था, उसका मोबाइल फोन गलती से गिर गया. यह कोई हमला नहीं था. हम यह यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का हमला नहीं हुआ. यात्रा आराम से चल रही है. यात्रा किसी के खिलाफ और किसी के पक्ष में नहीं है. अभी तक तो कोई हमला नहीं हुआ है. फूल फेंक रहा था, मोबाइल भी फेंका गया. इतना चलता है. कोई हमला नहीं हुआ है.
संभल की लड़ाई तुर्क-पठान पर आई, सपा-कांग्रेस का एक सुर, बीजेपी बोली- जातीय संघर्ष हमेशा से रहा
गुरुवार से शुरू हुई है यात्रा
बता दें बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार से सनातन के जागरण के लिए बागेश्वर धाम से पद यात्रा आरंभ की है. यह यात्रा 160 किलोमीटर की होगी. यह यात्रा 29 नवंबर को ओरछा धाम पहुंचेगी.सनातन का जागरण और जातीय भेदभाव, छुआछूत एवं अगड़े-पिछड़े का भेद मिटाना और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करना पदयात्रा का उद्देश्य है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह पदयात्रा नौ दिन की है.
इस दौरान उनकी पदयात्रा के अलग-स्थानों पर ठहराव होंगे.इस पदयात्रा में हजारों लोगों की हिस्सेदारी है. देश के अलग-अलग हिस्सों के श्रद्धालु इस पदयात्रा में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. पहले दिन की यात्रा में बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे लोग भजन कीर्तन गाते हुए चल रहे हैं. जहां से यह यात्रा गुजर रही है, वह क्षेत्र धार्मिक रंग में रंगा नजर आ रहा है. यह यात्रा मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कुछ हिस्सों से होकर गुजरेगी और ओरछा धाम में जाकर समाप्त होगी.-