Badlapur Rape Case accused Akshay Shinde Encounter Thane Police statement Maharashtra News
Badlapur Encounter News: महाराष्ट्र के बदलापुर रेप केस के आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई. इसके बाद से ही सूबे में सियासत तेज हो गई है. ठाणे पुलिस ने इस मामले की जांच करने के लिए एसआईटी का गठन किया है ये एसआईटी डीसीपी के नेतृत्व में मामले की जांच करेगी. वहीं अब ठाणे पुलिस ने इस एनकाउंटर के बारे में सबकुछ बताया है.
दरअसल, अधिकारी ने बताया कि स्कूल में सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाले अक्षय शिंदे को सोमवार को एक अन्य मामले की जांच के सिलसिले में जब तलोजा जेल से बदलापुर ले जाया जा रहा था तभी उसने पुलिसकर्मियों में से एक की रिवॉल्वर छीन ली और गोली चला दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की.
ठाणे पुलिस के मुताबिक थाना बदलापुर पूर्वी पर कई मामलों समेत पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया आरोपी अक्षय शिंदे तलोजा सेंट्रल जेल में न्यायिक रिमांड पर था. आरोपी को सेंट्रल क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल, क्राइम ब्रांच, ठाणे के पुलिस अधिकारी और टीम गिरफ्तारी के लिए ट्रांसफर वारंट के साथ तलोजा सेंट्रल जेल गए. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े पांच बजे आरोपी शिंदे को पुलिस टीम द्वारा तलोजा सेंट्रल जेल से हिरासत में लिया गया और जब उसे लगभग छह बजे ठाणे लाया जा रहा था.
आरोपी ने किया तीन राउंड फायर
पुलिस के मुताबिक शाम 6.15 बजे तक जब पुलिस वाहन मुंद्रा बाइपास पर पहुंचा, तो आरोपी अक्षय अन्ना शिंदे ने दस्ते के पुलिस अधिकारी सपोनी/नीलेश मोरे की कमर से सर्विस पिस्तौल खींच ली और पुलिस दस्ते की ओर तीन राउंड फायर किए, जिसमें से एक राउंड सैपोनी/नीलेश मोरे की बायीं जांघ में लगी और दो राउंड और फायर किये गये. जब सेल्फ डिफेंस में दस्ते के एक पुलिस अधिकारी ने आरोपी की ओर एक गोली चलाई, तो आरोपी अक्षय अन्ना शिंदे घायल हो गया.
अस्पताल में तोड़ा दम
पुलिस टीम तुरंत घायल पुलिस अधिकारी सपोनी/नीलेश मोरे और आरोपी अक्षय शिंदे को छत्रपति शिवाजी महाराज सरकारी अस्पताल, कलवा ले आई, जहां पोस्टमार्टम के बाद अन्ना शिंदे को मृत घोषित कर दिया गया. अक्षय शिंदे के शव का पोस्टमार्टम मुंबई के सर जेजे अस्पताल में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
बदलापुर कांड के आरोपी के एनकाउंटर पर CM एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?