Sports

Badki Bahu Chutki Bahu: बड़की बहू छोटकी बहू की पिक्चर ही नहीं सीन ही काफी है, यूट्यूब पर काजल राघवानी-रानी चटर्जी की जुगलबंदी 3 करोड़ के पार


Badki Bahu Chutki Bahu: बड़की बहू छोटकी बहू की पिक्चर ही नहीं सीन ही काफी है,  यूट्यूब पर काजल राघवानी-रानी चटर्जी की जुगलबंदी 3 करोड़ के पार

Badki Bahu Chutki Bahu: काजल राघवानी और रानी चटर्जी की भोजपुरी फिल्म यूट्यूब पर हिट


नई दिल्ली:

Badki Bahu Chutki Bahu On Youtube: भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो ये लगातार एक नई पहचान बना रही हैं. यूट्यूब पर ऐसी भोजपुरी फिल्में धड़ाधड़ हिट्स बटोर रही हैं जिसमें फैमिली वैल्यूज को खूब तरजीह दी गई है. ऐसी भोजपुरी फिल्में बहुत कम समय में बहुत ज्यादा व्यूज हासिल कर रही हैं. इसकी एक बड़ी मिसाल रानी चटर्जी और काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू है. जिसमें दो एक्ट्रेस की जबरदस्त केमेस्ट्री और प्यार दर्शकों का दिल जीत रहा है. भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू के महज 40 मिनट के हिस्से को ही दर्शकों ने यूट्यूब पर खूब पसंद किया है.

भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छुटकी बहू मूवी का सिर्फ 43 मिनट का हिस्सा यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इसे एंटर 10 रंगीला नाम के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. दर्शकों की पसंद के चलते रानी चटर्जी और काजल राघवानी की जुगलबंदी वाली फिल्म का ये हिस्सा 31 मिलियन (तीन करोड़ 10 लाख) से ज्यादा हिट्स हासिल कर चुका है. ये भी तय मानिए कि आंकड़ा  लगातार बढ़ने ही वाला है. फिल्म का ये हिस्सा करीब एक महीने पहले ही अपलोड हुआ था. उसके बाद से ही इस प्लेटफॉर्म पर धड़ाधड़ हिट्स पर हिट्स बटोर रहा है.

बड़की बहू छोटकी बहू फुल मूवी

भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू दो बहूओं की प्यार भरी कहानी है. इस फिल्म में दो बहुएं अपने टूटे घर को जोड़ने की जुगत लगाती नजर आती हैं. बता दें कि फिल्म में रानी चटर्जी और काजल राघवानी के अलावा अंशुमान सिंह राजपूत, जय महादेव, मनोज  टाइगर, किरण यादव भी दमदार रोल निभा रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर मंजुल ठाकुर हैं. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *