Fashion

Badaun Double Murder Case Eyewitnesses Claims Big Thing About Murder Of Two Children In Badaun


Badaun Double Murder News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में मंगलवार को शहर की बाबा कॉलोनी में दो मासूम सगे भाइयों की कथित तौर पर गला काटकर हत्या कर दी गई. घटना से गुस्साए लोगों ने आगजनी की है. इलाके में तनाव है. भारी फोर्स तैनात किया गया है.

बदायूं मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी में दो बच्चों की कथित हत्या के मामले पर बदायूं के डीएम मनोज कुमार ने कहा, “हमें सूचना मिली कि एक आदमी ने एक घर में घुसकर 11 और 6 साल के दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी. इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों से शांति बनाए रखने को कहा गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, कार्रवाई जारी है.”

Badaun Double Murder News: बदायूं डबल मर्डर मामले में DM और IG ने की शांति बनाए रखने की अपील, हत्या की वजह अभी नहीं पता, जांच जारी

चश्मदीद ने किया ये दावा
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि समिति से मझिया मार्ग पर नई बाबा कालोनी विकसित हुई है. इसी कालोनी में पानी की टंकी बनाने वाले ठेकेदार रहते हैं. इनके तीन बेटे हैं, उनमें से एक सड़क किनारे सैलून चलाता है. शाम को चार बजे उसने दुकान बंद कर दी थी. रात आठ बजे वह दोबारा आया और विनोद कुमार के घर में घुस गया. उनके बच्चे ऊपर कमरे में थे, वह वहां पहुंच गया और उन पर चाकू और उस्तरा से हमला कर दिया. हमले में दो बेटों की मौत हो गई, जबकि एक भाग गया.

स्‍थानीय लोग बताते हैं कि दो बच्चों की हत्या के बाद भी जावेद वहीं खड़ा रहा.

हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है. पुलिस ने आरोपी को ढेर कर दिया है. इस घटना से सनसनी फैल गई. लोगों ने इलाके में आगजनी कर दी है. भारी मात्रा में फोर्स तैनात है. बरेली के आईजी राकेश कुमार ने कहा कि ‘आज शाम एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की और जवाब में पुलिस ने आरोपी को गोली मारकर मौके पर ही मार गिराया.’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *