Back And Body Acne Causes And Treatments | Peeth Par Daane/pipmle Kyu Hote Hai, Kaise Theek Karein, Ilaj
मुंहासे मूल रूप से तब होते हैं जब स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं. जब अलग-अलग बॉडी पार्ट्स में मौजूद ऑयल ग्लैंड ओवर एक्टिव हो जाते है, तब स्किन पर डेड सेल्स जमा होने लग जाते हैं, जिसकी वजह से ये स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और फिर इन्ही के कारण एक्ने होता है.
बॉडी एक्ने का इलाज (Body Acne Treatment)
1. सही बॉडी वॉश चुनें
ऐसा बॉडी वॉश चुनें जिसमें बैक्टीरिया की वृद्धि, डेड स्किन के बनने और अत्यधिक तेल उत्पादन को रोकने के लिए हाइड्रॉक्सी एसिड या बेंज़ोयल पेरोक्साइड हो.
2. मेडिकेटेड लोशन
बॉडी एक्ने के इलाज के लिए मेडिकेटेड लोशन या स्प्रे लगाएं. ऐसे स्प्रे चुनें जिनमें सैलिसिलिक एसिड शामिल हो, जो तेजी से सूखता है और स्किन को अधिक ड्राई होने से बचाने में मदद करता है.
3. किसी भी प्रोडक्ट को लगाते वक्त रखें सावधानी
आमतौर पर एक्ने गर्दन पर दिखाई देते हैं और चूंकि गर्दन की स्किन संवेदनशील होती है, इसलिए इस हिस्से में प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल धीरे-धीरे और सावधानी से करें. शरीर के किसी भी हिस्से में अत्यधिक जलन, सूखापन या छिलने की स्थिति में, प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद कर दें और डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें.
लटकती हुई तोंद हो जाएगी गायब, वो भी एकदम नेचुरल तरीके से, बस करने होंगे ये 8 काम…
4. रेटिनोइड्स का करें इस्तेमाल
रेटिनोइड्स का इस्तेमाल करें जो विटामिन ए से मिलते हैं. वे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को तोड़ते हैं, जिससे पोर्स के बंद होने से रोकने में मदद मिलती है. ये मुंहासों को आने से रोकते हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)