Babulal Marandi reached to meet PM Narendra Modi ahead Champai Soren join BJP Jharkhand Politics
Jharkhand Politics: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शिबू सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले झारखंड बीजेपी प्रमुख बाबूलाल मरांडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं.
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान बाबूलाल मरांडी झारखंड की राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. चंपई सोरेन को पार्टी में लेने के फैसले के बाद बाबूलाल मरांडी की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.