Fashion

Babulal Marandi Accuses Rahul Gandhi On Uniform Civil Code Said Congress Ultimate Goal To Break India


Jharkhand News: देशभर में यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) को लेकर घमासन मचा हुआ है. वहीं कांग्रेस (Congress) सहित सभी विरोधी दलों ने पीएम मोदी (Narendra Modi) के बयान के बाद बीजेपी (BJP) को निशाने पर लिया है. ऐसे में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कांग्रेस पर हमला बोला है. बीजेपी नेता ने कहा कि, कांग्रेस और राहुल गांधी भारत को तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं.

बाबूलाल मरांडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी का अंतिम लक्ष्य है.. विदेशी शक्तियों से मिलकर-तोड़ो तोड़ो, भारत तोड़ो. नफरत और तुष्टिकरण से-तोड़ो तोड़ो, भारत तोड़ो. हिंदुओं को बांटकर-तोड़ो तोड़ो, भारत तोड़ो. वोटबेंक की राजनीति से-तोड़ो तोड़ो, भारत तोड़ो. भारत विरोधी तत्वों को समर्थन से-तोड़ो तोड़ो, भारत तोड़ो. जातिवाद और भ्रष्टाचार से-तोड़ो तोड़ो, भारत तोड़ो. सेना के अपमान, भारत के मनोबल पर प्रहार से-तोड़ो तोड़ो, भारत तोड़ो. घुसपैठ, लव जिहाद, धर्मपरिवर्तन को समर्थन से-तोड़ो तोड़ो, भारत तोड़ो. राहुल गांधी जी की अंतरात्मा यही कहती है, इसे मैंने शब्द दे दिया है.’

‘घृणा रूपी अहंकार आज कांग्रेस को डुबो रहा’

वहीं इससे पहले बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘राहुल गांधी को स्टालिन कह रहे हैं तमिलनाडु मत लड़ो. ममता बनर्जी कह रही हैं पश्चिम बंगाल मत लड़ो. अखिलेश यादव कह रहे हैं उत्तर प्रदेश मत लड़ो. केजरीवाल कह रहे हैं दिल्ली-पंजाब मत लड़ो. उद्धव और शरद पवार कह रहे हैं महाराष्ट्र मत लड़ो. उमर अब्दुल्ला-महबूबा मुफ्ती कह रही हैं J&K मत लड़ो. लालू-नीतीश कह रहे हैं बिहार मत लड़ो. हेमंत कह रहे हैं झारखंड मत लड़ो. वामपंथी कह रहे हैं केरल-त्रिपुरा मत लड़ो. राहुल गांधी कह रहे हैं, ठीक है हम बलिदान देने को तैयार हैं. सोचिए, एक राष्ट्रसेवक नरेंद्र मोदी जी को हराने के लिए कांग्रेस बौनी हो गई है. क्षेत्रीय दलों के चरणों में पड़ी है. घृणा रूपी अहंकार आज कांग्रेस को डुबो रहा है.’

यह भी पढ़ें- BJP नेता का विपक्षी एकजुटता पर तंज, बोले- ‘वहां सिर्फ परिवारवादी नेताओं की ही चलेगी, सेल्फ मेड इंसान…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *