Baba Tarsem Singh murder case accused Amarjeet Singh killed in police encounter
Baba Tarsem Singh Murder Case: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को उत्तराखंड STF और हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. ये मुठभेड़ के हरिद्वार के थाना भगवानपुर क्षेत्र में हुई है. DGP उत्तराखंड अभिनव कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है.
ख़बर के मुताबिक देर रात हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में ये एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस के बीच ये मुठभेड़ हुई. जिसमें बाबा तरसेम की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह को एसटीएफ ने मार गिराया. अमरजीत सिंह पर कई मामले दर्ज थे. अमरजीत सिंह ने ही तरसेम सिंह पर गोलियां चलाईं थी.