News

Baba Siddiqui Murder Baba Siddiqui murder case related to Lawrence’s brother Anmon Bishnoi crime branch made revelation


Baba Siddiqui’s murder Case: एनसीपी नेता और पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. क्राइम ब्रांच ने शनिवार को बताया कि इस हत्या की साजिश कनाडा से गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने रची थी. अनमोल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है.

पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपी रामफूल कंजोइया और नितिन सप्रे से पूछताछ में यह बात सामने आई. पुलिस ने बताया कि अनमोल बिश्नोई ने एक अन्य आरोपी सुजीत सुशीलसिंह उर्फ ​​डब्बू के जरिए हमले की साजिश रची. सूत्रों के मुताबिक डब्बू ने राजस्थान से हथियार मंगवाए और हमलावरों को आर्थिक मदद भी दी. उसने हत्या से एक महीने पहले किराए के शूटरों को सिद्दीकी के घर और आसपास की रेकी करने का निर्देश दिया था. 

पाचवां हथियार किया बरामद

पुलिस का दावा है कि उन्होंने सुजीत के कब्जे से पांचवां हथियार भी बरामद किया है. कहा जा रहा है कि अनमोल ने हत्या को अंजाम देने के लिए शूटरों को स्नैपचैट के जरिए बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीरें मुहैया कराई थीं. अनमोल पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह कनाडा में छिपा हुआ है. 

कई अपराधिक मामले में अनमोल का नाम आया है सामने 

अप्रैल में अनमोल ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर सलमान खान के बांद्रा स्थित फ्लैट पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. अनमोल बिश्नोई के खिलाफ सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने और पनवेल में उनके फार्महाउस पर उनकी हत्या की साजिश रचने के मामले में मामल दर्ज किया गया है. अनमोल बिश्नोई ने कथित तौर पर 29 मई, 2022 को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले आरोपियों को हथियार और रसद सहायता भी मुहैया कराई थी. 

पुलिस ने कहा कि डब्बू और हाल ही में गिरफ्तार किए गए कुछ अन्य लोगों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया, जबकि पहले तीन आरोपियों धर्मराज कश्यप, गुरनैल सिंह और प्रवीण लोनकर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शुक्रवार को लुधियाना से गिरफ्तार किए गए डब्बू ने ही शूटरों से अनमोल बिश्नोई की बात कराई थी. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *