Baba Siddique Shot Dead third Accused Shiva Kumar Scrap Dealer in Pune Mumbai Crime Branch
Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीसरे आरोपी की पहचान भी कर ली है. दो आरोपियों को पुलिस ने फायरिंग वाली रात ही पकड़ लिया था, जबकि तीसरा आरोप फरार हो गया था. अब पुलिस ने जांच और पूछताछ में पता लगाया है कि तीसरे आरोपी का नाम शिवाहा और वह करीब 5-6 साल से पुणे में एक स्क्रैप डीलर के यहां काम करता था.
शिवा ने कुछ महीनों पहले धर्मराज को भी काम करने के लिए पुणे बुलाया था. सुपारी देने वाले व्यक्ति ने शिवा और धर्मराज से गुरमैल की मुलाकात कराई थी. गुरमैल पर हत्या का एक मामला भी दर्ज है. हालांकि, शिवा और धर्मराज का फिलहाल कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. पुलिस आरोपियों का पूरा बैकग्राउंड चेक करने में जुटी है.