Fashion

Baba Siddique Shot Dead sanjay nirupam hits back at opposition who demanding resignation of cm


Maharashtra News: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या की घटना के बाद पूरा विपक्ष महायुति सरकार को घेर रहा है. सीएम एकनाथ शिंदे और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा मांगा जा रहा है. इस पर शिवसेना नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने पलटवार करते हुए कहा, ”जब उद्धव ठाकरे के शासन में साधुओं की लिंचिंग की गई थी तो क्या उन्होंने इस्तीफा दिया था.”

संजय निरुपम ने एएनआई से बातचीत में कहा, ”बाबा सिद्दीकी की जिस तरह से हत्या हुई, नृशंस हत्या हुई. वह चिंता की बात है. सरकार ने इसे चुनौती के रूप में लिया है. यह सरकार के लिए चुनौती है. किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना होती है तो सरकार को अच्छा नहीं लगता.”

विपक्ष को देना चाहिए सरकार का साथ – संजय निरुपम
संजय ने आगे कहा, ”लेकिन किसी एक घटना के आधार पर यह निष्कर्ष निकालना कि पूरी कानून-व्यवस्था खत्म हो गई है. यह अतिरंजना है. इस प्रकार की बातें करके विपक्ष कुछ नहीं कर रहा है केवल राजनीति कर रहा है. ऐसे समय में सरकार के साथ खड़े रहना चाहिए. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.”

मुंबई ब्लास्ट के समय क्या शरद पवार ने दिया था इस्तीफा- संजय निरुपम
संजय निरुपम ने साधुओं की हत्या की घटना की याद दिलाते हुए विपक्ष पर हमला बोला. संजय ने कहा, ”इस तरह बार-बार इस्तीफे की मांग करना. जब उद्धव ठाकरे जी सीएम थे तब उनके राज तीन साधुओं की नृशंस हत्या कर दी गई, उनकी लिंचिंग हुई, क्या उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिया. शरद पवार सीएम थे मुंबई में सीरियल ब्लास्ट हुए थे तो क्या उन्होंने इस्तीफा दिया. हम सबने साथ दिया. विपक्ष से यह कहना है कि आप सरकार के साथ खड़े रहिए. बाबा सिद्दीकी की हत्यारे को ढूंढने में पुलिस को नैतिक समर्थन दीजिए.”

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में MVA के सीएम चेहरे पर कांग्रेस का बड़ा बयान, बताया कब होगी घोषणा?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *