Baba Siddique Shot Dead in Mumbai know net worth luxury cars jewelry
Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार (12 अक्टूबर) को रात साढ़े नौ बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाबा सिद्दीकी को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पता चला है कि बाबा सिद्दीकी को 3 अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी है.
बाबा सिद्दीकी को करीब दो हफ्ते पहले धमकी भरी चिट्ठी आई थी, धमकी भरे मैसेज के बाद पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई थी. बाबा सिद्दीकी अपनी आलीशान जीवनशैली और सितारों से सजी हाई-क्लास पार्टियों के लिए जाने जाते थे. बाबा सिद्दीकी ने अपना पहला चुनाव 2014 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था. जब वे 56 साल के थे.
कितनी थी बाबा सिद्दीकी की नेटवर्थ?
उन्होंने बारहवीं तक पढ़ाई की थी. चुनाव आयोग को सौंपे गए अपने हलफनामे में बाबा सिद्दीकी ने 76 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया है. हालांकि, उनकी वास्तविक संपत्ति के बारे में सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.
2018 में ईडी ने सिद्दीकी से जुड़ी 462 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. ईडी ने मुंबई में सिद्दीकी और पिरामिड डेवलपर्स से लगभग 462 करोड़ रुपये के 33 फ्लैट जब्त किए थे. बांद्रा में झुग्गी पुनर्वास योजना में गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गतिविधियों को लेकर यह कार्रवाई की गई थी.
बाबा सिद्दीकी पर था कितना कर्ज?
दरअसल, चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था, जिसमें नकदी, बैंक जमा और कई कंपनियों में शेयर सहित कई प्रकार की चल संपत्तियों का ओनरशिप शामिल था. उनके पास महंगे ज्वेलरी, लग्जरी गाड़ियां जैसी कई चीजें भी थीं, जिनका कीमत करीब 30 करोड़ रुपये था. मर्सिडीज बेंज कारों और सोने और हीरे के ज्वेलरी जैसे वैल्युएबल एसेट्स का कलेक्शन उनके समृद्ध जीवन शैली को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, सीने पर लगी थी बुलेट, बाल-बाल बचे बेटे जीशान