Baba Siddique murder case mumbai police arrested one more accused and gujarat resident
Mumbai News: मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी मर्डर (Baba Siddique) केस में एक और आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया है. उसे अकोला से गिरफ्तार किया गया है. वह गुजरात का रहने वाला है. मुंबई पुलिस अब तक बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. एक दिन पहले ही पंजाब के फजिल्का से एक आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया था.
पीटीआई की रिपोर्ट मुताबिक क्राइम ब्रांच ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सलमान भाई इकबाल भाई वोहरा गुजरात के आनंद जिले के पेटलाद का रहने वाला है. उसे अकोला के बालापुर से स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है. बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्याकर दी गई थी.
इकबाल पर आरोपियों को वित्तीय मदद देने का आरोप
मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि इकबाल भाई वोहरा ने इसी मई में बैंक खाता खोला था और उसने नरेश कुमार सिंह, रूपेश मोहोल और हरीष कुमार को वित्तीय मदद दी थी. नरेश कुमार आरोपी गुरमैल सिंह का भाई है. उसने अन्य आरोपियों की भी मदद की थी.
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के तीनों शूटर हो चुके हैं अरेस्ट
हरियाणा निवासी गुरमैल सिंह और यूपी के धर्मराज कश्यप को हमले के तुरंत बाद घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने तीसरे मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम को भी हाल ही में बहराइच जिले से गिरफ्तार कर लिया है जिसने कई अहम जानकारियां पुलिस के साथ साझा की हैं. शिवकुमार गौतम 12 अक्टूबर से ही फरार था. वह नेपाल भागने की प्लानिंग कर रहा था.
शिवकुमार गौतम ने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि वह बाबा सिद्दीकी को गोली मारे जाने के बाद घटनास्थल पर ही मौजूद था. वहीं रहते हुए उसने कपड़ा बदला था और बैग फेंक दिया था. इसके बाद वह अस्पताल भी गया था जहां बाबा सिद्दीकी को ले जाया गया था. इसके बाद वह ट्रेन पकड़कर बहराइच आ गया था.
ये भी पढ़ें- ‘वे खतरे में हैं…’, बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर बोले उद्धव गुट के नेता संजय राउत