Baba Ramdev says ancestors of Muslims are also Lord Shri Ram leave aside these irrelevant ann | बाबा रामदेव बोले
Waqf Amendment Bill 2025: रामनवमी के अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को अपने सन्यास रोड आश्रम में कन्या पूजन किया. विधि विधान के साथ उनके साथ आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे. वहीं इस कन्या पूजन से पहले योग गुरु रामदेव ने कहा कि वक्फ कानून बनने से पूरे भारत में एक कानून एक संविधान की व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल वक्फ कानून का विरोध वोटों की राजनीति के लिए कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वक्फ कानून नहीं बनता तो पूरे देश में विभिन्न समुदाय के लोग अलग-अलग बोर्ड बनाने की बात करते. स्वामी रामदेव ने उत्तराखंड सरकार द्वारा गांव के नाम बदले जाने का समर्थन किया.
क्या बोले योग गुरु
देशवासियों को रामनवमी की बधाई देते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि मुसलमानों के पूर्वज भी भगवान श्री राम है और इसलिए मुसलमानों को इधर-उधर की बातें छोड़ कर मुख्य धारा में शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राम सबके हैं राम राष्ट्र नायक हैं. स्वामी रामदेव ने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार द्वारा रामनवमी के जलूस पर लगाई गई पाबंदी राजनीति से प्रेरित है.
सच में डॉक्टर ही हैं भगवान! ICU और वेंटिलेटर के बिना महिला के पेट से निकाला 14 किलो का ट्यूमर
उन्होंने कहा कि रामनवमी जन्माष्टमी ईद पर पाबंदी राजनीति के कारण लगाई जाती है. ऐसी पाबंदी नहीं लगाई जानी चाहिए. स्वामी रामदेव आज कनखल में दिव्य योग मंदिर राम मुलख दरबार और पतंजलि योगपीठ के एकीकरण समारोह के अवसर पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. दिव्य योग मंदिर राम मुलख दरबार ने पतंजलि योगपीठ में अपना विलय कर दिया है. इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण और योगाचार्य स्वामी लाल जी महाराज मौजूद थे.