Fashion

Baba Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Krishna Shastri Reached Badrinath Temple ANN


Uttarakhand News: उत्तराखंड पहुंचे बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने रविवार को भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) पहुंचने से पहले धीरेंद्र शास्त्री का हैलीपैड पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इसके बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच धीरेंद्र शास्त्री बदरी विशाल के मंदिर पहुंचे. फिर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. धीरेंद्र शास्त्री बदरीनाथ धाम में साधु-संतों से भी मिले.

इस मौके पर धीरेंद्र शास्त्री खाक चॉक के बाबा बालक नाथ के आश्रम गए. वहीं बागेश्वर बाबा के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए स्थानीय सहित यात्रियों की भारी भीड़ जुटी. उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों को कंधे पर बैठाकर उनके साथ बाल लीला की. धीरेंद्र शास्त्री ने बदरीनाथ धाम को दिव्यतम धाम बताते हुए कहा कि भगवान बदरीनाथ के दर्शन जरूर करें.

अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं धीरेंद्र शास्त्री

गौरतलब है कि लंबे समय से पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. कुछ समय पहले ही वे बिहार गए थे, जो काफी सुर्खियों में रहा था. पटना के नौबतपुर के तरेत मठ में हनुमंत कथा की थी. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं में उत्साह को देखते हुए कहा था कि उनका हिंदू राष्ट्र का संकल्प बिहार से पूरा होता दिख रहा है. बागेश्वर धाम सरकार ने कहा था कि बिहार की आबादी करीब 12 से 13 करोड़ है। यदि सिर्फ 5 करोड़ लोग ही अपने मस्तक पर तिलक लगाकर निकले और अपने घरों पर धर्म ध्वज लगा लें तो भारत हिंदू राष्ट्र बनने की तरफ अग्रसर हो जाएगा.

हर एक सनातनी को लगाना चाहिए घर के बाहर धर्म ध्वज

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा था कि अगर आपके घर के बाहर धर्म ध्वज रहेगा तो हनुमान स्वयं आपकी रक्षा करेंगे. मैं तो प्राण दांव पर लगाकर तुम्हे जगाने आया हूं. उन्होंने कहा था कि जब तक तुमलोग जग नहीं जाओगे, तब तक हम तुझे जगाते ही रहूंगा. उन्होंने कहा था कि रामचरितमानस का पाठ, मस्तक पर तिलक और घर के बाहर ध्वज हर एक सनातनी को लगाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Train Booking: दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन में रिजर्व सीट न मिलने से यात्री परेशान, इतने दिनों…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *