Fashion

Azamgarh Purvanchal Expressway Road Caved In Due To Heavy Rains One Way Traffic Was Disrupted Ann


Azamgarh: राजधानी लखनऊ (Lucknow) से गाजीपुर (Ghazipur) तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर गाड़ियों की रफ्तार पर उस समय ब्रेक लग गया, जब आजमगढ़ (Azamgarh) सदर तहसील क्षेत्र में एक जगह सड़क में बड़ा गड्ढ़ा हो गया. इस गड्ढे की वजह से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक तरफ से आवगमन बाधित हो गया. इसकी सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के कर्मचारी आनन फानन में मौके पर पहुंच कर धंसी हुई सड़क का मरम्मत का कार्य शुरु किया.

दरअसल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 244 पर सड़क धंसने का ये मामला आजमगढ़ सदर तहसील क्षेत्र के कोठरा और मनचोभा गांव के पास घटित हुई. इस दौरान सड़क पर एक तरफ का आवगमन बंद कर, दूसरी तरफ से दोनों तरफ की गाड़ियों का आवगमन शुरु किया गया. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शुमार देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में होता है, इसकी लंबाई 340.8 किलोमीटर और 6 लेन चौड़ा (दोनों तरफ तीन- तीन लेन) है. इसे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है. 

लखनऊ- गाजीपुर के बीच के 9 जिलों को जोड़ता है एक्सप्रेसवे

ये एक्सप्रेसवे पूर्व में गाजीपुर शहर को राजधानी लखनऊ से जोड़ता है.  इसे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 22 हजार 4 सौ 94 करोड़ की लागत विकसित किया गया, जिसमें भूमि अधिग्रहण का मूल्य भी शामिल है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ और गाजीपुर के बीच उत्तर प्रदेश के 9 जिलों बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ को जोड़ता है. इस हाईवे पर रोजाना लाखों गाड़िया गुजर होता है. 

एक्सप्रेसवे पर धंसाव के बाद सपा ने लगाए ये आरोप

भारी बारिश के कारण आजमगढ़ में एस्प्रेसवे का एक हिस्सा धंस जाने के कारण कुछ देर तक एक तरफ का आवगमन बाधित रहा. सड़क पर धंसाव की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया. सड़क पर धंसाव को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई. समाजवादी पार्टी ने भारी बारिश के बाद सड़क में आए धंसाव को लेकर एक्सप्रेसवे के निर्माण में सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: UP News: पेशाब कांड पीड़ित के CM शिवराज ने धोए पैर, स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- डर से मांगनी पड़ी माफी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *