Azamgarh Mother Of Three Children Absconded With Her Fifth Lover ANN
UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) में हैरान कर देनेवाली घटना सामने आया है. 9 साल तक साथ रहने के बाद महिला चौथे पति को छोड़ अचानक गायब हो गई. तीन बच्चों के साथ पिता थाने पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस भी पति की आपबीती सुनकर हैरान है. पति का आरोप है कि पत्नी पांचवें प्रेमी के साथ फरार हुई है. मामला अहरौला थाना क्षेत्र के चकब्राभानी गांव का है. अनिल राजभर चंडीगढ़ में काम करता था. चंडीगढ़ में उसकी मुलाकात रीना नाम की युवती से हुई. दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदली और मामला आगे बढ़ा. पीड़ित पति के मुताबिक, रीना शादी को तैयार हो गई. दोनों ने मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. अनिल राजभर शादी करने के बाद पत्नी रीना को लेकर गांव आ गया. उसने बताया कि 9 साल साथ रहने के दौरान 3 बच्चे भी रीना से हुए. दोनों की जिंदगी सही चल रही थी. घरेलू कलह भी नहीं था.
9 साल तक साथ रहने के बाद फरार हुई पत्नी
9 साल बाद अनहोनी की पति ने सपने में भी नहीं सोचा था. अब पीड़ित पति अनिल का कहना है कि पत्नी रीना लोगों को झांसा देकर शादी करती है और फिर कुछ साल रहने के बाद फरार हो जाती है. पति के मुताबिक, उसके चक्कर में आकर ना जाने कितने युवकों की जिंदगी बर्बाद हो गई है. उसकी पत्नी ने पहले 3 शादियां की थी. तीनों पतियों को छोड़कर उसने अनिल राजभर को प्रेमजाल में फंसाया और चौथी शादी कर ली. शादी के बाद 3 बच्चे हुए. पति का कहना है कि 9 साल वैवाहिक जीवन गुजारकर एक बार फिर पत्नी पांचवें प्रेमी के साथ भाग गई है.
3 बच्चों के साथ पति ने लगाई इंसाफ की गुहार
पीड़ित पति ने बताया कि पत्नी किसी शख्स से फोन पर बात करती थी. एक दिन पूछताछ करने पर पत्नी ने गोलमोल जवाब दिया. 3 जुलाई की रात करीब 8 बजे पांचवें प्रेमी के साथ फरार हो गई. पति ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस भी लापता पत्नी को अभी तक खोज नहीं पाई है. भागने से पहले पत्नी पहचान के दस्तावेज घर छोड़ गई है. पति को शक है कि पत्नी नई पहचान बनाने जा रही है. पहले भी नई पहचान बनाकर लोगों को प्रेम जाल में फंसा चुकी है. नई पहचान से पांचवें प्रेमी के साथ फरार हुई है. फिलहाल पुलिस के लिए भी मामला पहेली बना हुआ है.