Azamgarh Double Murder Case Father And Son Killed In Old Rivalry In Sardaha Bazar Maharajganj Police Station Area ANN
UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) के महराजगंज थाना (Maharajganj Police Station) क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. इस घटना में एक पक्ष की ओर से चलाई गई गोली से दूसरे पक्ष के पिता और पुत्र घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मामला दो सनुदाय के बीच होने की वजह से सूचना मिलते ही मौके पर काफी संख्या में पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन में जुट गई.
जानकारी के अनुसार सरदहा बाजार में रशीद और दिनेश की आमने-सामने कपड़े की दुकान है. ग्राहकों को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता रहता था. इस बात को लेकर दोनों ही एक-दूसरे से रंजिश रखते थे. बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए. इस दौरान दिनेश पक्ष से गोली चला दी गई. गोली 55 साल के रशीद और उसके 22 साल के बेटे शोएब को लगी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
एसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहीं मामला दो समुदाय का होने की वजह से एसपी अनुराग आर्य खुद भी मौके पर पहुंच गए और बाजार में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
एफआईआर लिखकर होगी गिरफ्तारी की कार्रवाई
आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि थाना महाराजगंज के सरदहा बाजार में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, उनके सामने जो गुप्ता की दुकान है, दोनों का आपस में पुराना विवाद चल रहा है. इस घटना में एफआईआर लिखकर गिरफ्तारी की कार्रवाई कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- UP News: सीतापुर में मंडलायुक्त रोशन जैकब के पैरों में गिरीं BJP नेता, सुसाइड की भी कर चुकी हैं कोशिश, जानें वजह