Azamgarh 2 drunk policemen beat up an elderly woman SP Order Investigation This Matter ANN
Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव निवासी कौशरी निशां पत्नी वाजिद की पुलिस ने ऐसी पिटाई की उनको मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. कौशरी ने बताया कि एक मार्च की रात को 12 से 1 बजे के बीच अहिरौला थाने में तैनात दो पुलिसकर्मी जिनका नाम परीक्षित दुबे और सौरभ राय उनके घर में जबरदस्ती घुस गए. उनके द्वारा जब यह पूछा गया कि इतनी रात को घर मे क्यों घुस रहे हैं तो उन्होंने उनकी खूब पिटाई की.
वह बार-बार मना करती रही लेकिन पुलिस वाले नहीं माने. दोनों पुलिसकर्मियों ने वाजिद को इतना पीटा की उनका एक हाथ टूट गया है. इसके बाद पुलिस वाले उसे पैसे की डिमांड करने लगे पैसे ना देने पर उनको गंदी गंदी गालियां भी दी. जिसकी शिकायत उसने पुलिस अधीक्षक से की है.
नशे में धुत्त दोनों पुलिसवाले
उनका आरोप है कि दोनों पुलिस वाले परीक्षित दुबे और सौरभ राय नशे में धुत थे. घर के अंदर जाकर तलाशी करने लगे और घर की औरतों के साथ छेड़खानी भी की, जिसका उन्होंने विरोध किया तो उन्हें बहुत बुरे तरीके से मारा पीटा. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि दोनों पुलिसकर्मियों को वहां से हटाया जाए और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तभी उनके साथ न्याय होगा.
इस मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया की जनसुनवाई के माध्यम से सोफीपुर की रहने वाली एक महिला के द्वारा अहिरौला थाने के दो पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया गया कि रात को दबिश के दौरान मारपीट और छेड़खानी की गई है. जिसकी जांच सीओ बुढ़नपुर को सौंप दी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें- अमेठी: शराब बिक्री का लाइसेंस पाने के लिए आगे आईं महिलाएं, 21 से 85 साल तक महिलाओं ने किया आवेदन