Fashion

Azam Khan Income Tax Department Raid End In Rampur 60 Hours Investigation In Sp Leader ANN | Azam Khan News: आजम खान के घर IT की रेड खत्म, 60 घंटे तक हुई जांच, जानें


UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में समाजवादी पार्टी (SP) के नेता मोहम्मद आजम खान (Mohammad Azam Khan) के घर से आयकर विभाग (Income Tax Department) की छापेमारी की कार्रवाई पूरी करने के बाद तमाम अधिकारी और सुरक्षाकर्मी अब निकल चुके हैं. आजम खान के घर पर लगभग 60 घंटे यह कार्रवाई चली. आजम खान और उनके परिवार से आयकर विभाग के अधिकारियों ने मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट (Mohammad Ali Jauhar Trust) से जुड़े लेन-देन की जानकारी ली.

साथ ही आयकर विभाग के अधिकारियों ने आजम खान की संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाई. इस दौरान अधिकारियों ने तमाम तरह के सवाल आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा, उनके बेटों अब्दुल्ला आजम और अदीब आजम से पूछे. 60 घंटे तक चली पूछताछ में क्या कुछ निकला, यह अभी आयकर विभाग के अधिकारियों ने नहीं बताया है.

आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई को रखा था गोपनीय

एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि पूरी जानकारी मुख्यालय से दे दी जाएगी. अभी छापे की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. इस कार्रवाई में क्या कुछ मिला है, यह अभी हम नहीं बता सकते हैं. आजम खान के घर पर छापे को आयकर विभाग ने बहुत ही गोपनीय रखा था. इस पूरे कार्रवाई को ऑपरेशन ‘डी’ नाम दिया गया था. रामपुर में पांच जगह पर आयकर विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से छापेमारी की करवाई कर रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है. आयकर विभाग के अधिकारी जब घर से बाहर निकले तो आजम खान उन्हें छोड़ने खुद आए और मीडिया से बात. हालांकि, हल्ला-गुल्ला से नाराज होकर वे बिना पूरी बात किए घर में चले गए.

सहकारी बैंक के सचिव और उप महाप्रबंधक निलंबित

दूसरी तरफ रामपुर में जिला सहकारी बैंक के सचिव उपेंद्र कुमार सारस्वत और उप महाप्रबंधक शकील अहमद को 23 लाख 43 हजार रुपये आजम खान के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को ब्याज के रूप में नियम के खिलाफ देने के आरोप में सहकारिता विभाग ने निलंबित कर दिया है. इसकी शिकायत कुछ दिनों पहले रामपुर से बीजेपी के विधायक आकाश सक्सेना ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी.

ये भी पढ़ें- Anantnag Encounter: अनंतनाग एनकाउंटर पर सीमा हैदर की प्रतिक्रिया, पाकिस्तान को लेकर किया ये दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *