Ayushman Card In UP Uttar Pradesh Became Number One In Making Health Cards | Ayushman Card In UP: आयुष्मान कार्ड बनाने में नंबर वन बना उत्तर प्रदेश, इन राज्यों को छोड़ा पीछे, जानें
Ayushman Card in UP: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में जी-जान से जुटी हुई है. ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. जिसके चलते आज यूपी आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) के तहत हेल्थ कार्ड (Ayushman Card) जारी करने वाले राज्यों में सबसे आगे निकल गया है.
उत्तर प्रदेश ने अब तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 4 करोड़ 15 लाख 41 हजार 992 से हेल्थ कार्ड जारी कर पहला स्थान हासिल कर लिया है. यूपी के बाद दूसरा नंबर मध्य प्रदेश, तीसरा छत्तीसगढ़, चौथा कर्नाटक और पांचवें नबंर पर आंध्र प्रदेश आता है.
यूपी में स्वास्थ्य क्षेत्र में युद्ध स्तर पर हुआ काम
स्टेट एजेंसी फॉर कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (SACHI) की सीईओ संगीता सिंह ने कहा कि इसका उद्देश्य राज्य के गरीब लोगों को मुफ्त और उच्च गुणवत्ता वाला इलाज प्रदान करना है. उन्होंने आगे कि यूपी समय समय पर आयुष्मान कार्ड के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है, जिसकी वजह से राज्य में 70 प्रतिशत पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड जारी किये जा चुके हैं.
आयुष्मान कार्ड बनाने में यूपी टॉप पर
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पात्र लाभार्थियों के लिए शत-प्रतिशत कार्ड जारी करना सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाए हैं. इलाज में किसी तरह की परेशान न हो इससे बचने के लिए प्रदेश के 3,662 अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा गया है, जिनमें 1,118 सरकारी अस्पताल और 2,544 निजी अस्पताल शामिल हैं.
जानें दूसरे राज्यों में कितने बने कार्ड
सरकार की तमाम प्रयासों और कार्यक्रमों के चलते आज उत्तर प्रदेश आयुष्मान कार्ड जारी करने में पहले स्थान पर पहुंच गया है. दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है, जहां पर 3 करोड़ 70 लाख कार्ड जारी किए गए हैं. तीसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ हैं जहां, 2 करोड़ 3 लाख कार्ड और इसके बाद 1 करोड़ 51 लाख आयुष्मान हेल्थ कार्ड के साथ कर्नाटक चौथे नंबर पर और आंध्र प्रदेश पांचवें नंबर है, जहां 1 करोड़ 40 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं.
Nainital Road Accident: नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा, जीप खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत