Fashion

Ayushman Bharat Yojana Registration started in Delhi JP Nadda CM Rekha Gupta ann


Ayushman Bharat Yojana Registration in Delhi: राजधानी दिल्ली में गुरुवार (10 अप्रैल) से आयुष्मान भारत योजना को औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली देश का 35वां राज्य बन गया है जहां यह योजना प्रभावी हो गई है. योजना के शुभारंभ के मौके पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में 19 लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड सौंपे गए. साथ ही केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन (ABHIM) को लेकर एक अहम समझौता भी हुआ, जिसके तहत दिल्ली में अगले एक साल के भीतर 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे.

इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पूर्ववर्ती केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला बोला. रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा, “दिल्ली के लोगों को जो अधिकार बहुत पहले मिल जाना चाहिए था, आज वह मिला है. मात्र 50 दिन पुरानी सरकार ने वह कर दिखाया जो वर्षों से अटका हुआ था. यह एक ऐतिहासिक दिन है, इतिहास लिखा जा रहा है.”

‘पिछली सरकार ने नहीं किया लागू’
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा, ” पीएम मोदी का हर कदम आम नागरिक के स्वास्थ्य को केंद्र में रखता है. उन्होंने दिल्ली को भी केंद्र की सभी योजनाएं ऑफर की थीं, लेकिन पिछली सरकार ने उन्हें लागू नहीं किया.” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘लम्हों ने खता की, लोगों ने सजा पाई.’

दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सीएम ने जताई चिंता
रेखा गुप्ता ने दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी चिंता जताई और कहा, “आज दिल्ली के अस्पतालों में बेड नहीं हैं, मशीनें नहीं हैं, डॉक्टरों की भारी कमी है, और 24 प्रस्तावित अस्पताल अभी तक बन नहीं पाए. ऑपरेशन के लिए मरीजों को 6-6 महीने बाद की तारीख दी जा रही है.” उन्होंने आरोप लगाया, “केजरीवाल सरकार को लोगों की परेशानी और यहां तक कि मौतें भी मंजूर थीं.”

जेपी नड्डा ने पिछली सरकार को घेरा
उनके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपने भाषण में विपक्षी दलों और पूर्ववर्ती दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज से आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू हो गई है, जिससे अब गरीबों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. पहले लोग स्वास्थ्य पर होने वाला 62 प्रतिशत खर्च अपनी जेब से करते थे, लेकिन आयुष्मान योजना के बाद यह खर्च घटकर 30 प्रतिशत रह गया है.

जेपी नड्डा ने आगे कहा, जब गलत सरकारें सत्ता में आती हैं तो जनता के अधिकारों का हनन होता है. उन्होंने बताया कि पहले तीन राज्य ओडिशा, दिल्ली और पश्चिम बंगाल थे, जिन्होंने इस योजना को लागू नहीं किया था. ओडिशा और दिल्ली में अब सरकार बदल चुकी है और कमल खिल चुका है. अब बस बंगाल बचा है और वहां भी सरकार जाएगी और कमल खिलेगा. 

‘2021 में लाए थे 2025 में लागू किया जा सका’
उन्होंने कहा कि पीएम हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन 2021 में लाया गया था लेकिन दिल्ली में इसे 2025 में जाकर लागू किया जा सका क्योंकि उस समय के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए थे कि योजना लागू नहीं करेंगे. केस लड़ा गया. बांसुरी ने लड़ा, हमने लड़ा और अंततः दिल्ली को उसका हक मिला. 

आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मिलेंगी ये सुविधाएं
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने यह भी बताया कि आने वाले समय में बनाए जाने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में डेंटल इलाज, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, कैंसर का इलाज, जांच और अन्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने दिल्ली सरकार को यह जिम्मेदारी दी कि इन सभी 1139 केंद्रों का निर्माण पाँच साल में नहीं, बल्कि एक साल के भीतर किया जाए.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *