Ayodhya Ramlala Darshan Crowd Gathered Devotees Gathered Outside Ram Mandir UP Police Ann
Ayodhya News: अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चारण के बाद संपन्न हो गई. प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार (23 जनवरी) को राम भक्तों के लिए भगवान श्री राम का दरबार खोल दिया गया है. मंगलवार सुबह से ही रामलला का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े. सुबह से ही राम भक्त लाइन में लगे हुए हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की संख्या अचानक बढ़ने की वजह से काफी समस्या का सामना करना पड़ा, क्योंकि आज सुबह रामलला की आरती और भोग राग के बाद मंदिर के कपाट को खोला गया है. उसके बाद से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है.
भक्त भगवान राम के दर्शन के लिए आतुर होकर लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. 500 सालों के बाद यह शुभ घड़ी आई है, जब रामलला अपने दिव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. रामलला का दर्शन करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड पड़ा है. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है. राम जन्मभूमि जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और बैरिकेडिंग लगाई गई है. थोड़ी-थोड़ी संख्या में राम भक्तों को रामलला के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि कल प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम के बाद श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं और दर्शन पूजन करना चाहते हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. बैरिकेडिंग लगा करके थोड़ी-थोड़ी संख्या में राम भक्तों को दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. श्रद्धालुओं की ज्यादा संख्या होने के कारण उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है.
श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला है जारी
पुलिस के मुताबिक, सोमवार (22 जनवरी) को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ था. यह स्वाभाविक तौर पर बहुत सारे श्रद्धालु जो अब तक इंतजार कर रहे थे, दर्शन करना चाहते हैं. अलग-अलग जनपद से यहां पर आने का सिलसिला जारी है. श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है, इसलिए उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा रहा है. पुलिस द्वारा आवश्यक व्यवस्था की गई है, बैरिकेडिंग पर भक्तों को रोक-रोक करके आगे भेजा जा रहा है. एडीजी पीयूष मोर्डिय ने कहा, “हम यह चाहते हैं कि जो अपने श्रद्धा भाव से लोग आते हैं वह दर्शन करके ही जाए, लेकिन संख्या अधिक होने की वजह से हमें उन्हें व्यवस्थित तरीके से मंदिर में ले जाना है.
पुलिस ने व्यवस्था को लेकर क्या कहा?
मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था को लेकर एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कहा, श्रद्धालु दर्शन के बाद शांतिपूर्वक वापस जा रहे हैं. संख्या अधिक होने के कारण लोगों के इंतजार करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इंतजार के दौरान जो भी सुविधाजनक व्यवस्था हम कर सकते हैं, वह हम कर रहे हैं. दर्शन लगातार जारी है. राम जन्मभूमि ट्रस्ट की अपनी व्यवस्था है, जिसके अंतर्गत कुछ समय के लिए जो धार्मिक प्रक्रिया है उसको करना पड़ता है. पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी है.
ये भी पढ़ें: