Ayodhya Ram Mandir Treasury Is Increasing Every Day Trust Donations Are Coming From Abroad | Ram Mandir News: राम मंदिर के खजाने में हर दिन हो रही बढ़ोतरी, ट्रस्ट ने कहा
Ayodhya Ram Mandir Treasure: अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का पहले चरण का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने जा रहा है, बावजूद इसके श्रद्धालु अब भी जमकर दान कर रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक राम मंदिर का खजाना हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. ट्रस्ट को कोषाध्यक्ष ने कहा कि हमें एफसीआए से भी प्रमाण पत्र मिल गया है और अब विदेशों से भी धन मिलना शुरू हो गया है.
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ”रामलला को कोष के बारे में लोगों के भीतर अत्यंत जिज्ञासा होती है. मैं कहना चाहता हूं, कि भगवान रामलला को कोष जहां पर कुबेर सेवा कर रहे हैं वो लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जितना कोष समर्पण के समय एकत्रित किया गया था. लोगों की श्रद्धा के बल पर दिया था, वह उससे भी अधिक बढ़ रहा है. अभी मंदिर तो पूरा हो गया, लेकिन कोष हमारा बरकरार है.”
विदेशों से भी मिल रहा है चंदा
विदेशों से मिलने वाले चंदे को लेकर स्वामी गोविंद गिरि ने कहा कि विदेशों से धन आने के लिए एफसीआरए की अनुमति आवश्यक है. हम इस पर कोई अपवाद नहीं बनना चाहते थे. ट्रस्ट के तीन साल होने के बाद हमने भी एक आवेदन दायर किया जिसके बाद एफसीआरए से प्रमाण पत्र प्राप्त किया और अब उसके अनुसार हमें विदेशों से भी धन मिलना शुरू हो गया है. विदेशों से अभी कितना पैसा आया है, ये अभी नहीं बताया जा सकता है.
22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका उद्घाटन होगा. इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े तमाम वीवीआईपी मेहमानों को न्योता भेजा जा रहा है. इस दौरान अयोध्या में बड़ी संख्या में राम भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है. अयोध्या में रामलला के बाल स्वरूप की तीन अलग-अलग मूर्तियां बनाई जा रही है. तीन-चार दिन में उनका फिनिशिंग काम भी पूरा हो जाएगा.